अगर आप नई कार खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए अभी सुनहरा अवसर है। देश की प्रमुख कार निर्माता कंपनी Hyundai ने अपनी चुनिंदा कारों पर जबरदस्त छूट देने की घोषणा की है।
Hyundai की अलग-अलग कारों पर मिल रहा है अलग-अलग डिस्काउंट
कंपनी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार Hyundai Aura पर अब 33,000 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। यह डिस्काउंट केवल 28 फरवरी 2023 तक के लिए दिया जा रहा है।
और पढ़िए –Vintage car Video: 49 साल पहले आती थी ऐसी कार, कार में ही किचन, बाथरूम और दो लोगों के सोने की जगह
ह्यूंडई ने आधिकारिक जानकारी देते हुए कहा कि Hyundai Aura सब-4 सीटर सेडान कार पर 10,000 रुपये का कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये का कॉर्पोरेट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस तरह कुल 33,000 रुपए की छूट का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
कंपनी अन्य दूसरी कारों पर भी जबरदस्त ऑफर दे रही है। अन्य कारों में Sportz और Magna पर भी 20,000 रुपए की छूट मिल रही है। इसमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 10,000 रुपए का एक्सचेंज बोनस मिल रहा है। इसी प्रकार कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग कार Hyundai Grand i10 Nios पर 13,000 रुपए तक का डिस्काउंट दे रही है। इनमें 10,000 रुपए का कैश डिस्काउंट और 3,000 रुपए का कॉर्पोरेट डिस्काउंट ऑफर है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें