हुंडई मोटर इंडिया इन दिनों अपनी पॉपुलर इलेक्ट्रिक एसयूवी Ioniq 5 पर काफी बड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस गाड़ी के 2024 मॉडल पर 4 लाख रुपये का बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया गया है। कंपनी ये डिस्काउंट इसके बचे हुए स्टॉक को खाली करने के लिए दे रही है। आपको बता दें कि Ioniq 5 को जनवरी 2023 में 44.95 लाख रुपये की कीमत के साथ पेश किया गया था और तब से लेकर अब इसकी कीमत बढ़कर 46.05 लाख रुपये हो गई है। अब इस डिस्काउंट के साथ इसकी कीमत 42.05 लाख रुपये रह गई है। ऐसे में अगर आप भी अगले कुछ दिनों में नई इलेक्ट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो Hyundai ioniq 5 पर मिलने वाला यह ऑफर आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकता है।
631 km की ड्राइविंग रेंज
हुंडई आयनिक 5 में 72.6kWh की बैटरी दी गई है सिंगल चार्ज पर 631 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। साथ ही 217 bhp की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करती है। यह 21 मिनट में 0 से 80% तक चार्ज हो जाती है। जबकि 50 kWh चार्जर के जरिए इसे फुल चार्ज होने में 1 घंटे का समय लगता है। हुंडई आयोनिक 5 की लंबाई 4634 mm, चौड़ाई 1890mm और ऊंचाई 1625mm है। इसका व्हीलबेस 3000mm है। इसके इंटीरियर में ईको–फ्रेंडली मटेरियल का इस्तेमाल किया गया है।
6-एयरबैग इस इलेक्ट्रिक कार 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, पैनोरमिक सनरूफ और वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, सेफ्टी के लिए 6-एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा और एडवांस्ड ड्राइवर अस्सिटेंट सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स दिए गए हैं। यह एक बढ़िया इलेक्ट्रिक गाड़ी है जिसकी रेंज और और एडवांस्ड फीचर्स इसे खास बनाते हैं। डेली यूज के साथ लंबी दूरी के लिए भी यह एक अच्छी कार है।
डिस्क्लेमर: Hyundai ioniq 5 पर मिलने वाले डिस्काउंट की जानकारी अलग–अलग प्लेटफॉर्म की मदद से दी गई है। News24 किसी भी तरह के डिस्काउंट का दावा नहीं करता।
यह भी पढ़ें: नई कार खरीदने का है प्लान? जानिए ट्रम्प के बदले कदम के बाद कितना खर्च संभव