---विज्ञापन---

Exter या Fronx कौन सी SUV आपके लिए है बेस्ट?, जानें फुल कंपैरिजन

Hyundai Exter VS Maruti Fronx: हुंडई ने हाल ही में अपनी धाकड़ कार Exter पेश की गई है। यह कार बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च होगी। वहीं, मारुति की Fronx कंपनी की नई एसयूवी कार है, जो बाजार में क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर दे रही है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 1, 2023 15:24
Share :
Hyundai Exter price, Maruti Fronx mileage
Hyundai Exter VS Maruti Fronx

Hyundai Exter VS Maruti Fronx: हुंडई ने हाल ही में अपनी धाकड़ कार Exter पेश की गई है। यह कार बाजार में 10 जुलाई को लॉन्च होगी। वहीं, मारुति की Fronx कंपनी की नई एसयूवी कार है, जो बाजार में क्रेटा और सेल्टोस को टक्कर दे रही है। आइए आपको इन दोनों कार के फीचर्स और माइलेज के बारे में बताते हैं।

Hyundai Exter

---विज्ञापन---

5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन

Hyundai Exter में 18 से 20 kmpl की माइलेज मिलेगी। इस कार में 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। कंपनी की यह माइक्रो एसयूवी कार है। कार की लंबाई करीब 3.8 मीटर है और अनुमान है यह कार 10 लाख रुपये से कम कीमत में मिलेगी। Hyundai Exter में स्टाइलिश, डुअल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर के लिए टेक्सचर्ड फिनिश और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डुअल-टोन पेंट का विकल्प है। यह पांच सीटर कार है।

Hyundai Exter, suv cars, cars under 10 lakhs, Hyundai Exter price, Hyundai Exter mileage

फाइल फोटो

कार में 1.2-लीटर इंजन

Hyundai Exter में EBD के साथ ABS, 6 एयरबैग, हिल स्टार्ट असिस्ट, इलेक्ट्रॉनिक स्टैबलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर जैसे सेफ्टी फीचर्स मिलेंगे। कार में सिंगल पैन सनरूफ मिल सकती है। इसमें डैश कैम मिलेगा, जो सड़क हादसे कम करने और कार चोरी की घटनाओं को कम करने में मददगार होगा। कार में स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिए गए हैं। इसमें कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ग्रिल और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है। कार में 1.2-लीटर इंजन मिलेगा, जो 82 bhp की पावर और 114 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Fronx

फुल LED कनेक्टेड RCL लाइट

कार की लंबाई 3,995 mm ऊंचाई 1550 mm और चौड़ाई 1,765 mm है। इसमें जेमेट्रिक प्रीक्शन कट डिजाइन के एलॉय व्हील दिए गए हैं। यह दमदार कार शुरुआती कीमत 7.46 लाख रुपए एक्स शोरूम में मिलेगी। यह कार 1.2 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड और 1.0 लीटर बूस्टर जेट इंजन में पेश की गई है। इसमें फुल LED कनेक्टेड RCL लाइट हैं। कार के फ्रंट में नेक्स वेव ग्रील और क्रिस्टल ब्लॉक LED, DRL हैं। कार में 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Maruti Suzuki Fronx, Maruti cars, suv cars, cars under 7 lakhs

फाइल फोटो

1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड इंजन 

कार का 1.2 लीटर 4 सिलेंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन 90bhp की पावर देता है। यह इंजन 113 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, 1.0 लीटर 3 सिलेंडर टर्बो बूस्टर जेट पेट्रोल इंजन 100 bhp की पावर और 147.6 Nm पीक टार्क जेनरेट करता है। Fronx 1.2 AMT करीब 22.89 kmpl की माइलेज देती है। कार में हेडलैंप तीन क्रिस्टल डिजाइन में है। इसमें 6 स्पीड ऑटोमेटीक ट्रान्समीशन के साथ पैडल शिफ्टर है। कार में 37 लीटर का फ्यूल टैंक है। कार में 9 इंच स्मार्ट प्ले प्रो प्लस इंफोटेनमेंट सिस्टम है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 01, 2023 03:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें