---विज्ञापन---

Hyundai Exter Twin CNG: बुक करने से पहले जान लें इससे सस्ते में मिल रहे ये 4 ऑप्शन

Hyundai Exter Twin CNG में हाई पावर के लिए 1.2 लीटर इंजन मिलेगा। इस कार में सेफ्टी के लिए इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 16, 2024 16:03
Share :
Hyundai Exter Twin CNG
Hyundai Exter Twin CNG

Hyundai Exter Twin CNG: पेट्रोल के बढ़ते दामों के चलते लोग इन दिनों सीएनजी गाड़ियों को पसंद कर रहे हैं। इसी कड़ी में हुंडई ने अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक Exter को अब दो CNG सिलेंडर के साथ लॉन्च किया गया है। दो सिलेंडर से कार में बड़ा बूट स्पेस मिलेगा, बताया जा रहा है कि इसमें सामान रखने के लिए 300 लीटर से ज्यादा का स्पेस मिलेगा। इसमें 30-30 किलो के दो सिलेंडर मिलेंगे।

Hyundai Exter Twin CNG में तीन वेरिएंट पेश किए गए हैं। इसका बेस वेरिएंट S को 8.50 लाख रुपये और टॉप मॉडल EXTER KNIGHT SX को 9.38 लाख रुपये में ऑफर किया जा रहा है। बाजार में हुंडई के अलावा टाटा अपनी गाड़ियों में दो सीएनजी सिलेंडर ऑफर करता है। आइए आपको इस खबर में बताते हैं कि नई Exter के अलावा बाजार में दो सिलेंडर वाले सस्ती 5 Seater गाड़ियां कौन सी हैं।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

Hyundai Exter Twin CNG में मिलेगा ये सब

  • हाई पावर के लिए कार में 1.2 लीटर इंजन मिलेगा।
  • इंजन हाई माइलेज के लिए 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क जनरेट करेगा।
  • ये कार 27.1 km/kg की माइलेज देगी।
  • कार में 5 स्पीड गियरबॉक्स और एलईडी लाइट दी गई हैं।
  • इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल का सेफ्टी फीचर्स मिलेगा, जो कार को तेज स्पीड में कंट्रोल करने में मदद करता है।

EXTER CNG Dual Cylinde में आएंगे तीन  वेरिएंट

S: 8,50,300 रुपये
SX 9,23,300 रुपये
EXTER KNIGHT SX 9,38,200 रुपये

 

 

EXTER Specifications
Engine
1197 cc, 4 Cylinders
Max Power
68 bhp @ 6000 rpm
Max Torque
95.2 Nm @ 4000 rpm
Mileage 27.1 kmpl
Driving Range 1626 km
Drivetrain FWD
Transmission
Manual – 5 Gears
Electric Motor No
Length 3815 mm
Width 1710 mm
Height 1631 mm
Wheelbase 2450 mm
Ground Clearance 185 mm

 

इन गाड़ियों में आते हैं CNG के 2 सिलेंडर  

Tata Tiago CNG

Tata Tigor CNG

Tata Altroz CNG

Tata Punch

 

Tata Tiago CNG में फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील है

ये सस्ती फैमिली कार है, इसमें कंपनी सीएनजी पर करीब 28.06km/kg की माइलेज मिलने का दावा करती है। टाटा अपनी इस कार को 6.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में ऑफर कर रही है। यह कार हाई पिकअप के लिए 95Nm का टॉर्क जनरेट करती है। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील दिया गया है, जिससे ये स्टाइलिश लुक देती है। इस कार में 15-इंच के ड्यूल-टोन अलॉय व्हील और ये कार ट्यूबलेस टायर के साथ आती है।

 

 

Tata Tiago CNG में आते हैं ये फीचर्स

  • इसमें इंजन स्टार्ट-स्टॉप बटन और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।
  • कार में तेज स्पीड के लिए 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन है।
  • इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और ब्लैक ORVM आते हैं
  • इसमें चार कलर ऑप्शन और सात-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

 

Tata Altroz CNG में 26km/kg की माइलेज

हाल ही में कार का नया अपडेट वर्जन लॉन्च किया गया है, जिसमें नए ट्रेंडी डुअल टोन कलर ऑफर किए गए हैं। यह कार शुरुआती कीमत 7.59 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रही है। हाईवे पर कार का इंजन 77 bhp की पावर और 97 nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। कार में हाई माइलेज के लिए 1.2 लीटर का हाई पावर इंजन दिया गया है। इस दमदार कार में 26km/kg की माइलेज मिलती है।

Tata Altroz CNG में ये तगड़े फीचर्स

  • कार में 16 इंच के अलॉय व्हील दिए गए हैं।
  • ये कार बड़ी हेडलाइट के साथ आती है।
  • इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल और 7.0 इंच का ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम दिया गया है।
  • कार में वॉयस एक्टिवेटेड सनरूफ और सीट बेल्ट रिमांडर का ऑप्शन मिलता है।
  • कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन और डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है।

Tata Punch का दो सिलेंडर इंजन का बेस मॉडल 7.22 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिल रहा है। 

Punch Pure iCNG
Specifications & Features
Engine
1199 cc, 3 Cylinders
Max Power
72 bhp @ 6000 rpm
Max Torque
103 Nm @ 3250 rpm
Mileage 26.99 kmpl
Driving Range 1619 km
Drivetrain FWD
Transmission
Manual – 5 Gears

इन गाड़ियों में जल्द मिल सकते हैं CNG के 2 सिलेंडर  

Maruti Brezza

Maruti Fronx

Tata Nexon

ये भी पढ़ें: कातिलाना अंदाज और हाई माइलेज, कन्फर्म हुई Tata Curvv की लॉन्च डेट, जानें इस Coupe Car की कीमत

ये भी पढ़ें: Tata Nexon में मिलेगा महंगी गाड़ियों वाला ये फीचर, मानसून में कार चलाने का दोगुना होगा मजा…

ये भी पढ़ें: अब Toyota Fortuner का क्या होगा? आ गई Nissan की नई कार, 16 इंच के टायर और 550 लीटर का बूट स्पेस

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jul 16, 2024 04:03 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें