SUV Cars: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों एसयूवी कार सबसे अधिक पसंद की जा रही हैं। यही वजह है कि सभी कार निर्माता कंपनी इस सेगमेंट में अपने प्रोडक्ट को लेकर आ रही हैं। इसी कड़ी में Hyundai Exter की लॉन्च डेट का खुलासा हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी इसे 10 जुलाई को भारत में लॉन्च करेगी।
5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
इसमें 1.2-लीटर इंजन दिया जा सकता है। कार का धांसू इंजन 82bhp की पावर और 114Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स मिलेगा। इसकी लंबाई करीब 3.8 मीटर होगी। इसमें स्टाइलिश, डुअल-टोन एलॉय व्हील, रूफ रेल्स, सी-पिलर के लिए टेक्सचर्ड फिनिश और फ्लोटिंग रूफ इफेक्ट के साथ डुअल-टोन पेंट का विकल्प है। बाजार में यह कार Tata Punch और Citroen C3 को टक्कर देगी।
11 हजार रुपये में ऐसे करें बुकिंग
Hyundai Exter की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर कंपनी पेश कर चुकी है। 11 हजार रुपये देकर कंपनी की वेबसाइट पर ऑनलाइन या डीलरशिप पर जाकर इसकी बुकिंग करवा सकते हैं। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है यह शुरूआती कीमत 10 लाख रुपये में मिलेगी। इसमें सीएनजी वर्जन भी मिलेगा।
और पढ़िए – Maruti Celerio में 35 Kmph की माइलेज तो Hyundai i20 में धाकड़ सेफ्टी फीचर्स, जानें कंपैरिजन
नया कलर ऑप्शन ‘Ranger Khaki’
Exter में पांच ट्रिम EX, S, SX, SX(O) और टॉप मॉडल SX(O) Connect दिया जाएगा। कंपनी इसमें नए कलर ‘Ranger Khaki’ का ऑप्शन देगी। बॉक्सी लुक्स वाली इस कार में एच-पैटर्न वाली एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप मिलेंगे। इसके स्प्लिट हेडलैंप सेट-अप दिए गए हैं। सामने की तरफ कॉन्ट्रास्टिंग ब्लैक ग्रिल और फॉक्स सिल्वर स्किड प्लेट दिया गया है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें