---विज्ञापन---

Hyundai की इन दो कारों में मिलता है डैश कैम, जानें क्या है इसका फायदा  

Dash cam cars details in hindi: Hyundai Exter और Hyundai Venue N Line में डुअल कैमरा के साथ डैश कैम दिया गया है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Dec 17, 2023 15:33
Share :
Hyundai Exter and Hyundai Venue N Line comes with dual camera dash cam know advantage 
file photo credit team bhp

Dash cam cars details in hindi: न्यू जनरेशन गाड़ियों में कई एडवांस लेवल सेफ्टी फीचर्स आते हैं। ऐसा ही एक फीचर है डैश कैम। गाड़ियों में दो कैमरों के साथ आने वाला यह फीचर बड़े काम का है। सड़क चलते हादसे का वीडियो हो या फिर कार चोरी होने का, इससे हादसे का सही कारण पता करने और चोरी करने वाले को पकड़ने में मदद मिलती है। कई मामलों में डैश कैम से सड़क पर रोडरेज के मामले भी निपटाए गए हैं। इसके अलावा बाइक हो या कार ट्रेवल ब्लॉगिंग करते हुए इससे वीडियो रिकॉर्ड की जाती है। बाजार में Hyundai Exter और Hyundai Venue N Line में डैशकैम मिलता है। इसके अलावा कई कार निर्माता कंपनियों के लिमिटेड एडिशन मॉडल जैसे Renault Triber Urban Night, Hyundai Creta Adventure, Hyundai Alcazar Adventure, Skoda Slavia के Ambition Plus एडिशन आदि में डैश कैम दिए गए हैं।

नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर देखें डैश कैम कैसे काम करता है

---विज्ञापन---

Hyundai Exter

इस कार में डुअल कैमरा के साथ डैश कैम मिलता है। कार में रेन सेंसिंग वाइपर दिए गए हैं। कार का बेस मॉडल 6 लाख और टॉप मॉडल 10.15 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस कार में इलेक्ट्रोनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम मिलता है। कार में पांच वेरिएंट आते हैं और इसके मिड सेगमेंट वेरिएंट S और SX में सीएनजी का भी ऑप्शन मिलता है। कार में 8 इंच का टचस्क्रीन का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। कार में सिंगल पैन सनरूफ और 5 स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह कार 391 लीटर के बूट स्पेस के साथ आती है। कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। यह इंजन 83 PS की पावर और 114 Nm का टॉर्क देता है।

---विज्ञापन---

Hyundai Venue N Line

कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी डैशकैम और तीन ड्राइविंग मोड ईको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिलते हैं। कार का टॉप मॉडल 12.08 लाख रुपये और टॉप मॉडल 13.90 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इसमें दो मोनोटोन कलर और तीन डुअल टोन कलर आते हैं। कार में दो वेरिएंट N6 और N8 ऑफर किए जाते हैं। Hyundai Venue N Line में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। इसमें गूगल वॉयस असिस्टेंस मिलता है। सड़क पर यह कार Maruti Suzuki Brezza और Kia Sonet से टक्कर लेती है।

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Dec 17, 2023 03:31 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें