Hyundai Creta: हुंडई मोटर इंडिया ने भारत में अपनी मिड साइज एसयूवी Creta को दो नए वेरिएंट्स के साथ पेश किया गया है। हुंडई क्रेटा भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी है। हाल ही में क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत में लॉन्च किया गया है। जिसे ग्राहकों की तरफ से काफी अच्छा रेस्पोंस मिल रहा है। आइये जानते हैं Creta को दो नए वेरिएंट्स में क्या कुछ खास और नया देखने को मिलेगा।
Hyundai Creta में शामिल हुए दो नए वेरिएंट्स
हुंडई क्रेटा में दो नए वेरिएंट्स को शामिल किया गया है। कंपनी की ओर से March 2025 में इन वेरिएंट्स को पेश किया गया है। इनमें से एक वेरिएंट को EX (O) नाम से पेश किया गया है और दूसरे वेरिएंट के तौर पर SX Premium को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक Hyundai Creta EX (O) में पैनोरमिक सनरूफ और एलईडी रीडिंग लैंप जैसे फीचर्स को दिया गया है।क्रेटा के नए वेरिएंट के तौर पर SX Premium को भी पेश किया गया है।
इसके फ्रंट वेंटिलेटिड सीट्स, 8 वे पावर ड्राइवर सीट, बोस के प्रीमियम 8 स्पीकर ऑडियो सिस्टम जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इसके अलावा हुंडई क्रेटा के SX (O) वेरिएंट में रेन सेंसर, रियर वायरलेस चार्जर, स्कूप्ड सीट्स को दिया गया है। S(O) वेरिएंट में स्मार्ट की के साथ मोशन सेंसर जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है। इस एसयूवी को टाइटन ग्रे मैट के साथ स्टारी नाइट कलर में पेश किया है।
जानें कितनी है कीमत
हुंडई क्रेटा के EX (O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 12.97 लाख रुपये से शुरू होती है। जबकि इसके SX Premium की एक्स शोरूम कीमत 16.18 लाख रुपये से शुरू होती है। एसयूवी को नए वेरिएंट्स के साथ 20.18 लाख रुपये तक की एक्स शोरूम कीमत पर खरीदा जा सकता है।
इनसे है मुकाबला
हुंडई क्रेटा का सीधा मुकाबला MG Hector, Toyota Urban Cruiser Hyryder, Kia Seltos और Tata Harrier जैसी एसयूवी के साथ होता है।
यह भी पढ़ें: BH Series Number Plate किसे मिलेगी किसे नहीं? जानें फीस से दस्तावेजों तक सबकुछ