---विज्ञापन---

ऑटो

Hyundai की ये SUV बनी ग्राहकों की पहली पसंद, तोड़े दिए सारे रिकॉर्ड

हुंडई क्रेटा देश की बेस्ट सेलिंग SUV बन गई है।हुंडई की कुल सेल में अकेले क्रेटा का 70.9% हिस्सा रहा है इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक क्रेटा ब्रेस्ट सेलिंग SUV बनी है नए अवतार में यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 2, 2025 17:02

देश की प्रमुख का निर्माता कंपनी हुंडई मोटर इंडिया के लिए उसकी नई क्रेटा सुपरहिट साबित हुई हुंडई के मुताबिक पिछले महीने (April 2025) में क्रेटा की 17,016 यूनिट्स बिकी, और YoY ग्रोथ 10.2% का रहा है हुंडई की कुल सेल में अकेले क्रेटा का 70.9% हिस्सा रहा है इस साल जनवरी से लेकर अप्रैल तक क्रेटा ब्रेस्ट सेलिंग SUV बनी है नए अवतार में यह ग्राहकों को खूब पसंद आ रही है। अगर आप भी अब क्रेटा खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको इस गाड़ी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

क्रेटा पेट्रोल वेरिएंट की कीमत एक्स-शोरूम 11.00 लाख रुपये से शुरू होती है जबकि इलेक्ट्रिक क्रेटा की कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इस साल ऑटो एक्सपो में हुंडई ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को पेश किया था। इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। टाटा कर्व इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE6 से इस गाड़ी का सीधा मुकाबला है। सेफ्टी के लिए इसमें 6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, ADAS लेवल 2 , ABS, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

---विज्ञापन---

क्रेटा का डिजाइन और इंटीरियर साफ़ सुथरा सा है जो फैमिली क्लास को पसंद आएगा।। इसमें 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

इंजन और पावर

1.5L MPi पेट्रोल इंजन                  

इंजन: 1497 cc

---विज्ञापन---

पावर: 115 PS

टॉर्क 144Nm

गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैन्युअल /iVT

1.5L U2 CRDi डीजल

इंजन: 1493cc

पावर: 116 PS

टॉर्क 250Nm

गियरबॉक्स: 6 स्पीड मैनुअल/ऑटोमेटिक

1.5L टर्बो GDi पेट्रोल 

इंजन: 1482 cc

पावर: 160PS

टॉर्क 253Nm

गियरबॉक्स: 7 स्पीड DCT

Creta Electric फुल चार्ज में 472km की देगी रेंज

वहीं बात करें तो Creta Electric की तो इसमें दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश गया है। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज देगा। जबकि 42kWh का  बैटरी पैक  सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। DC चार्जिंग की मदद से 10%-80% चार्ज होने के लिए 58 मिनट का समय लगेगा। जबकि AC होम चार्जिंग की मदद से 10%-100% चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लगेगा। सिर्फ 7.9 सेकंड्स में यह कार 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ सकती है। फैमिली के लिए Creta Electric एक परफेक्ट एसयूवी है।

यह भी पढ़ें: 7 लाख के बजट में ये तीन SUV बन सकती हैं आपकी पसंद, सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग्स भी शामिल

First published on: May 02, 2025 05:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें