---विज्ञापन---

28km की माइलेज के साथ Hyundai AURA अब दौड़ेगी CNG पर, कीमत 7.48 लाख रुपये से शुरू

Hyundai ने अपने CNG पोर्टफोलियो को और बड़ा करते हुए अपनी मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura को Hy-CNG तकनीक के साथ बाजार में उतारा है। Hyundai Aura के E वेरिएंट में अब CNG का ऑप्शन मिलेगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Sep 4, 2024 10:23
Share :

Hyundai Aura Hy-CNG: हुंडई मोटर्स इंडिया की CNG कारें काफी भरोसेमंद होती हैं। अब कंपनी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ को अधिक मजबूत करने की कोशिश में लगी हुई है। इस समय भारत में मारुति सुजकी और टाटा मोटर्स भी CNG कारों का निर्माण करती है। हुंडई ने अपने CNG पोर्टफोलियो को और बड़ा करते हुए अपनी मौजूदा कॉम्पैक्ट सेडान कार Hyundai Aura को Hy-CNG तकनीक के साथ बाजार में उतारा है। Hyundai Aura के E वेरिएंट में अब CNG का ऑप्शन मिलेगा। आइये जानते हैं कीमत से लेकर इसमें मिलने वाले फीचर्स तक के बारे में…

Hyundai AURA Hy-CNG E trim की कीमत

हुंडई की नई Hyundai AURA Hy-CNG के E वेरिएंट को एक्‍स शोरूम कीमत 7,48,600 रुपये है। इसका मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर सीएनजी से होगा। डिजायर CNG की एक्स-शो रूम कीमत   8,44,250 रुपये है। अब दोनों कारों की कीमत में करीब 95,650 रुपये का अंतर है। ऐसे में  AURA CNG न सिर्फ सस्ती है बल्कि वैल्यू फॉर मनी भी यहां साबित हो रही है।

---विज्ञापन---

AURA Hy-CNG E trim के फीचर्स

हुंडई ऑरा E वेरिएंट के हाई-सीएनजी वर्जन मेंकाफी अच्छे फीचर्स को शामिल किया है जो डेली यूज़ के लिए सही साबित हो सकते हैं। इस कार में 3.5 इंच का स्‍पीडोमीटर मिलता है। अन्य फीचर्स की बात करें तो कार में  फ्रंट पावर विंडो, ड्राइवर सीट हाइट एडजस्‍टमेंट, एडजस्‍टेबल रियर सीट हेडरेस्‍ट और जेड शेप LED हैडलैंप मिलते हैं। इसके अलावा कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, 6 एयरबैग्स और थ्री पाइंट सीटबेल्‍ट जैसे फीचर्स मिलते हैं।

---विज्ञापन---

28.4 किलोमीटर की माइलेज

नई Hyundai AURA Hy-CNG E trim में 1.2L Bi-Fuel पेट्रोल इंजन लगा है जो CNG के साथ है। अब यह इंजन 69 PS की पावर और 95.2 Nm टॉर्क देता है। हुंडई का दावा है कि नई Aura CNG ग्राहकों के लिए वैल्यू फॉर मनी कार साबित होगी।

डेली यूज़ के लिए यह बढ़िया कार साबित हो सकती है क्योंकि यह 28.4 किलोमीटर की माइलेज ऑफर करती है। AURA Hy-CNG E trim में न ही पावर की कमी आपको महसूस होगी और न ही माइलेज में कमी आएगी। जो लोग कार से रोजाना ऑफर जाते हैं उनके लिए यह कार वैल्यू फॉर मनी साबित होगी।

क्यों खरीदें नई Hyundai AURA Hy-CNG कार ?

देखिये, अगर आप एक ऐसी CNG कार की तलाश में जिसमें स्पेस की कमी न हो,  वो सभी जरूरी फीचर्स भी शामिल हो डेली यूज़ के लिए फायदेमंद हो और कीमत भी आपके बजट में हो तो Hyundai की नई AURA Hy-CNG आपके लिए ही है।

यह भी पढ़ें: 3 लाख के डिस्काउंट पर Mahindra Thar और XUV400 खरीदने का मौका! यहां मिलेगी पूरी जानकारी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Sep 04, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें