---विज्ञापन---

ऑटो

कार को जम्प-स्टार्ट करने से पहले जरूर करें ये काम, बच जाएंगे मैकेनिक के पैसे

जंप स्टार्ट की मदद लेने से पहले इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कार का बोनट और बैटरी पूरी तरह से सूखे हों। अगर बैटरी या वायरिंग पानी में भीगी हो तो तुरंत जंप स्टार्ट न करें, इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: May 24, 2025 10:10

इस समय बारिश के हालात बने हुए हैं। दिल्ली-NCR में तो कभी भी बरिश की संभावना बन जाती हैं। बारिश के मौसम के कई बार कार बंद पड़ जाती है और फिर स्टार्ट करने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। कई बार पानी में चलने या खड़े होने की वजह से कार अचानक बंद हो जाती है और स्टार्ट नहीं होती और आप बीच रास्ते में फंस जाते हैं, जिसकी वह से काफी समय बर्बाद हो जाता है। ऐसे समय में जंप स्टार्ट ही सबसे आसान और अच्छा ऑप्शन होता है।  लेकिन जंप स्टार्टसे गाड़ी को स्टार्ट करने से पहले कुछ जरूरी सावधानियां बरतनी चाहिए।अगर सावधानी नहीं बरती गई तो बैटरी, स्टार्टर मोटर या अन्य इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम को नुकसान पहुंच सकता है।

---विज्ञापन---

सबसे पहले कार और बैटरी की स्थिति जांचें

जंप स्टार्ट की मदद लेने से पहले इस बात पर ध्यान देने की जरूरत है कि कार का बोनट और बैटरी पूरी तरह से सूखे हों। अगर बैटरी या वायरिंग पानी में भीगी हो तो तुरंत जंप स्टार्ट न करें, इससे शॉर्ट सर्किट का खतरा होता है। किसी सुरक्षित और सूखी जगह पर ही यह प्रक्रिया करें। गाड़ी को न्यूट्रल में रखें और दोनों गाड़ियों का इंजन बंद रखें। ध्यान रहे,बैटरी के टर्मिनल्स साफ होने चाहिए।

---विज्ञापन---

सही ढंग से जोड़ें जंप स्टार्ट केबल 

जंप स्टार्ट में ब्लैक और रेड कलर में दो केवल होती है, सबसे पहले रेड केबल को खराब कार की पॉजिटिव टर्मिनल से और फिर अच्छी कार की पॉजिटिव टर्मिनल से जोड़ें। इसके बाद ब्लैक केबल को अच्छी कार की नेगेटिव टर्मिनल से जोड़ें और फिर खराब कार के किसी अनपेंटेड मेटल हिस्से से जोड़ें, सीधे बैटरी से नहीं।इन बातों का ध्यान रखने से स्पार्किंग का खतरा कम होता है। सभी कनेक्शन सही से करने के बाद ही स्ट

पहले कार को स्टार्ट करें और उसे कुछ मिनट तक चलने दें, ताकि बैटरी थोड़ी चार्ज हो जाए। इसके बाद खराब कार को स्टार्ट करें और स्टार्ट हो जाए तो सबसे पहले ब्लैक केबल और फिर रेड केबल को सावधानी से हटाएं। कार को 15-20 मिनट तक चालू रखें, ताकि बैटरी ठीक से चार्ज हो जाए। अगर कार स्टार्ट नहीं हो रही हो तो किसी मैकेनिक के पास जाएं।

यह भी पढ़ें: इलेक्ट्रिक गाड़ी को चार्ज करने से पहले इन बातों का रखें खास ध्यान, वरना हो सकता है तगड़ा नुकसान

First published on: May 24, 2025 10:10 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें