देश में अभी से गर्मी तेज पड़ने लगी है। कुछ दिनों बाद मौसम और भी गर्म होगा। गर्मी में दिन के समय घर से बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है। इंसान तो छोड़िये, गाड़ियां भी गर्मी की चपेट में आ जाती हैं। लम्बे समय तक धूप में रहने पर कार हो या बाइक या फिर हो स्कूटर… इनका पेंट खराब होने लगता है और कुछ समय बाद पेंट खराब हो जाता है। फिर से गाड़ी मे पेंट करवाना भी कैफ महंगा पड़ता है। ऐसे में हम यहां कुछ जरूरी टिप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप गाड़ी के पेंट को खराब होने से बचा सकते हैं
UV सेफ्टी फिल्म
गर्मी में गाड़ी को सेफ रखने के लिए विंडो और विंडशील्ड पर UV सेफ्टी फिल्म का इस्तेमाल किया जा सकता है। इस फिल्म की वजह से वाहन को सेफ्टी मिलती हैसाथ ही इसकेपेंट को UV किरणों से बचाते हैं, बल्कि अंदर का माहौल भी ठंडा रखते हैं। इससे कार का पेंट और इंटीरियर भी सेफ रहता है।
छांव में कार को पार्क करें
गर्मी में अपनी गाड़ी के पेंट को तेज धूप से बचाने गाड़ी को धूप के बजाय छांव में पार्क करें। वहीँ अगर आपके घर में गैरेज नहीं है, तो शेड या फिर पेड़ के नीचे कार को पार्क करें। यह कार के पेंट को सीधे धूप की किरणों से बचाता है। अगर छांव में अपनी कार को पार्क करते हैं तो रंग लंबे समय तक बनी रहती है।
UV प्रोटेक्टिव कवर
आपकी कार रोजाना तेज धूप का सामना करती है यह नुकसानदायक साबित हो सकता है गाड़ी तेज घूप की UV किरणों से बचाने के लिए UV प्रोटेक्टिव कवर का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह कवर आपकी कार को UV किरणों के साथ तेज धूप और गंदगी से भी सुरक्षा प्रदान करता है।
कार वॉश
कार वॉश और वैक्सिंग करने से पेंट में चमक बनी रहती है साथ ही UV किरणों के असर से भी बचा जा सकता है। पेंट में नई जान आ जाती है। वॉश के बाद वैक्स कोटिंग करवाने से पेंट को सेफ्टी मिलतीं है। और सालों-साल पेंट खराब नहीं होता।
यह भी पढ़ें: FASTag New Rules: मुंबई में इन लोगों को मिलेगी फास्टैग से छूट, 1 अप्रैल से बदलेगा नियम