---विज्ञापन---

ठंड-कोहरे में बाइक बंद नहीं होने देंगे ये 5 टिप्स, ब्रेक डाउन की दिक्कत से भी बचेंगे आप

Bike Care in winter: सर्दी के मौसम में बाइक सबसे ज्यादा ब्रेक डाउन का शिकार होती है, ऐसे में अगर आप ये 5 काम कर लेते हैं तो आपकी बाइक इस मौसम में ब्रेक डाउन नही होगी।

Edited By : Bani Kalra | Nov 20, 2024 07:00
Share :

Bike Care in winter:  नवंबर का महीना भी अब धीरे-धीरे खत्म होने को है, और ठंड धीरे-धीरे बढ़ रही है। बताया जा रहा है कि इस बार देश में ठंड थोड़ी ज्यादा पड़ सकती है। सर्दी के मौसम में अक्सर बाइक काफी दिक्कत करती है। कभी स्टार्ट होने में दिक्कत तो कभी ब्रेक डाउन की समस्या। वैसे जो लोग बाइक की सर्विस रेगुलर करवाते हैं उन्हें दिक्कत कम होती है। सर्दी के मौका में बाइक की बैटरी से लेकर स्पार्क प्लग तक की केयर सबसे जरूरी है क्योंकि अगर ये पार्ट्स खराब होंगे तो बाइक ठीक से नहीं चलेगी। यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी बाइक सालों–साल नई जैसी रख सकते हैं।

स्पार्क प्लग क्लीन करें

---विज्ञापन---

बाइक में लगे स्पार्क प्लग को आप घर पर ही इन्हें साफ़ कर सकते है और यदि घर संभव ना हो तो आप बाहर किसी भी मैकेनिक इनकी सफाई करवा सकते हैं। स्पार्क प्लग की सफाई बेहद जरूरी है। अक्सर इसमें कचरा या कार्बन आ जाने से इंजन स्टार्ट होने में काफी दिक्कत होने होती है। हर 1500-2000 किलोमीटर पर स्पार्क प्लग को बदल देना चाहिये। अगर आप स्पार्क प्लग की सफाई/जांच समय–समय पर नहीं करोगे तो यह कभी भी खराब हो सकता है।

---विज्ञापन---

हर हफ्ते बैटरी चेक करें

बैटरी हर बाइक की जान होती है। समय–समय पर इसकी जांच जरूरी है। यह भी ध्यान दें कि कहीं इसमें कोई लीकेज तो नहीं है अगर ऐसा है तो तुरन्त ठीक करा लेना ही बेहतर होता है। एक बैटरी की लाइफ 2-3 साल की ही होती और अगर इनमें खराबी नजर आये तो नई बैटरी बदल लेनी चाहिए।

एयर फिल्टर की सफाई मतलब माइलेज में इजाफा

बाइक में लगे एयर फिल्टर की सफाई सबसे जरूरी है, क्योंकि इसके गंदा होने से इंजन पर असर पड़ता है और आपको अच्छी परफॉरमेंस नहीं मिलेगी। इसलिए समय–समय पर एयर फिल्टर की सफाई जरूरी है। शायद आपको यह मालूम नही है कि एयर फ़िल्टर की सफाई से माइलेज में जबरदस्त फर्क नज़र आता है। एयर फ़िल्टर को अगर आप साफ़ रखते हैं तो इससे बाइक की माइलेज में इजाफा होता है।

Engine Oil

Engine Oil

इंजन ऑयल को अनदेखा न करें

कई बार जब बाइक हैवी ट्रैफिक में ज्यादा चलती है तो क्लच का इस्तेमाल खूब होता है जिसकी वजह से इंजन Oil भी खूब जलता है।  हर 1500-2000 किलोमीटर पर बाइक का इंजन ऑयल चैक करा लें या जब तक इंजन ऑयल कम या काला न पड़ जाए। वरना इंजन गर्म हो होकर ब्रेक डाउन हो जाएगा।  इतना ही नहीं  इसके अलावा बाइक की चेन सेट को चेक करा लें,अगर ढीली हो गई हो तो थोड़ा सेट करवा लें।

टायर्स में हवा एक दम हो सही

हर मौसम में  बाइक के टायर में हवा का प्रेशर सही रखें। ऐसे में हफ्ते में एक बार बाइक के दोनों टायर्स में हवा का प्रेशर जरूर चेक करें। इतना ही नहीं समय–समय पर व्हील बैलेंसिंग कराना भी फायदेमंद रहता है। आजकल नाइट्रोजन हवा आसानी से मिल जाती हैं जोकि टायर्स के लिए काफी फायदेमंद साबित होती है।

यह भी पढ़ें: नई Renault Duster हुई लॉन्च, बदल गया पूरा डिजाइन, जानें कब शुरू होगी बिक्री

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 20, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें