---विज्ञापन---

ऑटो

BS7 वाहनों में क्या होगा खास और कब होगा लागू? कार बाजार पर क्या फर्क पड़ेगा? जानें

भारत स्टेज 6 (BS6) आने से नई कार की प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर पड़ा था, ठीक उसी तरह भारत स्टेज 7 (BS7) आने पर यह कॉस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ियों की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 26, 2025 11:43

भारत में इस समय वाहनों में BS6 लागू है और इसकी वजह से प्रदूषण पर काफी हद तक रोक भी लगी है। लेकिन अब इसे अपडेट किये जाने की बातें हो रही हैं। आने वाले समय में वाहनों में BS7 नॉर्म्स लागू होगा और अभी से इस पर तेजी से काम चल रहा है। BS7 नॉर्म्स आने से वाहनों पर क्या फर्क पड़ेगा और प्रदूषण पर कितनी रोक लगेगी? इन सभी सवालों के जवाब आपको यहां हम दे रहे हैं। अगर आपके पास भी एक BS6 गाड़ी है तो यह खबर आपके काम की हो सकती है।

कारों में होगी BS7 की एंट्री

मौजूदा सभी नई कारें BS6 इंजन से लैस हैं, यूरोप और अन्य देशों में भी  Euro6 गाड़ियां बिक रही हैं… जबकि धीरे-धीरे अब वहां Euro 7 इंजन वाली कारें आ रही हैं। इस नॉर्म्स की वजह से इंजन पहले से कहीं ज्यादा रिफाइंड होंगे और वाहनों से निकलने वाले हानिकारक तत्व काफी हद तक कम हो जायेंगे। इसी बात को ध्यान में रखते हुए अब देश में भी भारत स्टेज 7 (BS7) लागू किया जा सकता है।

---विज्ञापन---

क्या फर्क पड़ेगा BS7 के आने से?

भारत स्टेज 6 (BS6) आने से नई कार की प्रोडक्शन कॉस्ट पर असर पड़ा था, ठीक उसी तरह भारत स्टेज 7 (BS7) आने पर यह कॉस्ट और भी ज्यादा बढ़ जाएगी। एक्सपर्ट मानते हैं कि गाड़ियों की कीमतें काफी ज्यादा बढ़ सकती हैं, लेकिन उसी के साथ इंजन बहुत ज्यादा रिफाइंड होंगे और प्रदूषण पर काफी हद तक रोक लगेगी और हम सभी को मिलेगी साफ हवा।

BS7 कब होगा लागू ?

भारत में अभी BS7 को लेकर कोई ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन भारत सरकार में सड़क और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने कार कंपनियों को एमिशन नॉर्म्स पर तैयारी शुरू करने का आग्रह किया। सोर्स के मुताबिक इस साल  (2025) यूरोपियन देशों में वाहनों पर Euro 7 को लागू किये जाने की पूरी संभावना है।

---विज्ञापन---

ऐसे में भारत में भी Euro7 को नए वाहनों पर लागू किया जा सकता है। आपको बता दें कि ये एमिशन नॉर्म्स कई हानिकारक गैसों को कंट्रोल करते हैं। इन गैसों में नाइट्रोजन ऑक्साइड और कार्बन मोनो ऑक्साइड शामिल है, जो हम सभी की हेल्थ के लिए बेहद नुकसानदायक हैं। भले ही BS 7 लागू होने के बाद कारों की कीमतों में इजाफा होगा… लेकिन प्रदूषण भी तो साफ़ होगा।

यह भी पढ़ें: अचानक बंद हुए Mahindra Thar के 8 वेरिएंट? जानें क्या हैं कारण

First published on: Apr 26, 2025 11:43 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें