---विज्ञापन---

सेडान सेगमेंट की शान है Honda की यह शानदार कार, 27 kmpl की माइलेज और धाकड़ फीचर्स, जानें कीमत

Honda City: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इन दिनों हाइब्रिड कार काफी चलन में है। यह ऐसी कार होती हैं जिनमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। यह पेट्रोल के साथ कुछ किलोमीटर इलेक्ट्रिक पर चलती हैं। बाजार में ऐसी ही एक लग्जरी सेडान कार है Honda City Hybrid. कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: Mar 16, 2024 19:52
Share :
Honda City price, Honda City mileage, auto news, cars under 15 lakhs, hybrid cars
फाइल फोटो

Honda City: पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों को देखते हुए इन दिनों हाइब्रिड कार काफी चलन में है। यह ऐसी कार होती हैं जिनमें इलेक्ट्रिक मोटर लगी होती है। यह पेट्रोल के साथ कुछ किलोमीटर इलेक्ट्रिक पर चलती हैं। बाजार में ऐसी ही एक लग्जरी सेडान कार है Honda City Hybrid.

कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन

Honda City में 1498 cc का धाकड़ इंजन मिलता है। जो सड़क पर 96.55 Bhp की हाई पावर जेनरेट करता है। इस दमदार कार में ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन भी मिलता है और इसकी माइलेज 27.

---विज्ञापन---

13 kmpl की है। यह कंपनी की हाई परफॉमेंस कार है।

Honda City price, Honda City mileage, auto news, cars under 15 lakhs, hybrid cars

---विज्ञापन---

फाइल फोटो

Honda City के बाजार में V (न्यू) और ZX दो वेरिएंट मिलते

यह कार बाजार में शुरुआती कीमत 18.89 लाख रुपये से लेकर 20.

39 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। Honda City के बाजार में V (न्यू) और ZX दो वेरिएंट मिलते हैं। कंपनी इस कार में छह सिंगल टोन कलर ऑप्शन ऑफर करती है।

ये भी पढ़ेंः Simple Energy ने शुरू की टू-व्हीलर इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री, जानें- कीमत

Honda City में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है

कार का 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन 126 PS की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क देता है। Honda City में e-CVT गियरबॉक्स मिलता है, जो इसे हाई परफॉमेंस बनाता है। Honda City में 8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। यह कंपनी की फैमिली कार है।

सिंगल-पैन सनरूफ बनाती है खास

कार में Android Auto और Apple CarPlay मिलता है। Honda City में सिंगल-पैन सनरूफ, एंबियंट लाइटिंग, कनेक्टेड कार तकनीक और रियर एसी वेंट के साथ ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स दिए गए हैं। कार में कम्फर्ट सीट शेप मिलती है।

ये भी पढ़ेंः Honda Activa 125 की कीमत कम, TVS Jupiter देता है 50 kmpl की माइलेज, आपके लिए कौन सा बेहतर, जानें कंपैरिजन

छह एयरबैग और इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक दिए गए हैं

कार में सेफ्टी का खासा ध्यान रखा गया है। इसमें छह एयरबैग, इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक, एडवांस ड्राइविंग असिस्टेंट सिस्टम (एडीएएस), ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, क्रूज कंट्रोल, हाई बीम असिस्ट और लेन कीप असिस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाजार में कार का Maruti Grand Vitara और Toyota Hyryder को टक्कर देती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Written By

Amit Kasana

Edited By

rahul solanki

Edited By

Manish Shukla

Edited By

Manish Shukla

First published on: Jun 09, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें