Honda compact sedan cars: फैमिली के लिए सेडान कार बेस्ट रहती हैं, एडवांस सेफ्टी फीचर्स के साथ यह गाड़ियां कम्फर्ट राइड देती हैं। बाजार में इस सेगमेंट की एक सस्ती कॉम्पैक्ट सेडान कार है Honda Amaze. यह पांच सीटर कार है, जिसमें सामान रखने के लिए 420 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। कार में स्टाइलिश फ्रंट ग्रिल और हेडलाइट दी गई हैं।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
कार में पेट्रोल इंजन और 18.6 kmpl की माइलेज
होंडा की यह स्मार्ट कार 7,28 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है। कार में मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ट्रांसमिशन आते हैं। कंपनी का दावा है कि यह कार 18.6 kmpl की मैक्सिमम माइलेज देती है। कार का टॉप मॉडल 11.96 लाख रुपये ऑन रोड पर आता है। फिलहाल बाजार में इसका केवल पेट्रोल वेरिएंट आता है। कार में डीजल और सीएनजी वेरिएंट अवेलेबल नहीं है।
चार वेरिएंट और हाई पावर इंजन
Honda Amaze में 1199 cc का इंजन दिया जा रहा है, यह कार 90 PS की पावर और 110 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। अपने प्राइस सेगमेंट में यह कार Tata Tigor, Hyundai Aura और Maruti Suzuki Dzire से कम्पीट करती है। कार में चार वेरिएंट LXi, VXi, ZXi, और ZXi+ आते हैं। कार में 360 कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर मिलते हैं।
Honda Amaze के सॉलिड फीचर्स
- कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है।
- कार में एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले सिस्टम
- ऑटो-एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स
- 7-इंच की टच स्क्रीन सिस्टम
- क्रूज कंट्रोल और पैडल शिफ्टर्स
- एयरबैग और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
- इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और रियर पार्किंग सेंसर
ये भी पढ़ें: Volkswagen की नई Transporter, एक झलक ने बनाया लोगों को दीवाना, देखें तस्वीरें
ये भी पढ़ें: Tata Punch को टक्कर देती है यह डैशिंग कार, 12 लाख से कम कीमत और 14 कलर ऑप्शन