Hero Vida VX2:हीरो मोटोकॉर्प का EV ब्रांड Vida अब एक बड़ी तैयारी के साथ आ रहा है। 1 जुलाई को नया इलेक्ट्रिक स्कूटर Vida VX2 बाजार में दस्तक देने जा रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक आगामी स्कूटर 3 वेरिएंट में आएगा, जिसमें Vida VX2 Pro, Vida VX2 Plus और Vida VX2 शामिल है। माना जा रहा है कि इस बार Vida का ये नया स्कूटर कीमत के मामले में बेहद किफायती होने वाला है। जो TVS , Bajaj, Ola और Ather जैसी कंपनियों के इलेक्ट्रिक स्कूटरों कड़ी टक्कर दे सकता है। पिछले महीने Vida इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री में जबरदस्त उछाल देखने को मिला। 540% YoY जम्प के बाद इस साल अप्रैल महीने में कंपनी ने 6,123 यूनिट्स की बिक्री कर दी है। जबकि बीते साल की समान अवधि में यह आंकड़ा सिर्फ 956 की बिक्री का था।
Hero Vida VX2 कैसे होगा खास?
इस साल ऑटो एक्सपो 2025 में हीरो ने Vida Z को प्रदर्शित किया था। हीरो मोटोकॉर्प की ओर से इस नए स्कूटर को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। नया Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर, Vida Z का रिब्रांड माना जा रहा है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को दो बैटरी पैक 2.2kWh और 3.4kWh के साथ उतारा जा सकता है। इसमें लगी 2.2kWh बैटरी पैक की मदद से यह स्कूटर इंग चार्ज में 100 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र कर सकता है। वहीं 3.4kWh बैटरी पैक की माद से यह स्कूटर 120 किलोमीटर से ज्यादा हो सकती है। इसके साथ ही Vida VX2 के दोनों वेरिएंट में आपको रिमूवेबल बैटरी पैक मिल सकता है, ताकि बार-बार चार्ज करने का झंझट ही खत्म हो।
हीरो का Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर डिजाइन के मामले में इस बार इम्प्रेस कर सकता है। इसके डिजाइन में कुछ बदलाव देखने को मिलने वाले हैं। नए स्कूटर को यूथ के साथ फैमिली क्लास को भी टारगेट किया जायेगा। माना जा रहा है कि इसकी कीमत एक लाख रुपये के आस-पास हो सकती है। इस स्कूटर में रेक्टेंगुलर हेडलैम्प, फ्रंट स्टोरेज, रियर बैकरेस्ट, डिजिटल डिस्प्ले, USB चार्जिंग पोर्ट, और कनेक्टिविटी फीचर्स मिल सकते हैं।
नया Vida VX2 इलेक्ट्रिक स्कूटर क्यों है इतना खास ?
अभी तक Vida ब्रांड को वो कामयाबी नहीं मिली जिसकी कंपनी ने उम्मीद की थी, उस समय कंपनी ने प्राइस पर फोकस हिन् किया जिसकी वजह से इस स्कूटर की बिक्री उम्मीद से कहीं ज्यादा कम थी। जबकि Ola इलेक्ट्रिक ने केवल प्राइस के दम पर मार्केट पर कब्ज़ा कर लिया था। इस बार कंपनी कीमत के दम पर बाजार में अपनी पकड़ बनाना चाहती है। कंपनी को उम्मीद है नया मॉडल, बिक्री में बूस्टर का काम करेगा।
यह भी पढ़ें: 27km का माइलेज देकर नई Tata Altroz CNG ने चौंकाया! बलेनो CNG को देगी कड़ी टक्कर