---विज्ञापन---

ऑटो

3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी हीरो की ये बाइक, कीमत 79 हजार से शुरू

Hero splendour plus: जो लोग रोजाना बाइक से ऑफिस या अन्य किसी काम से लंबी दूरी तय करते हैं जो वो 100cc (एंट्री लेवल) बाइक पर ज्यादा भरोसा करते हैं। कम कीमत, सस्ता रखरखाव और शानदार माइलेज के चलते इन बाइक्स की बिक्री खूब होती है। इस समय बाजार में कई एंट्री लेवल बाइक्स मौजूद […]

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 30, 2025 08:33

Hero splendour plus: जो लोग रोजाना बाइक से ऑफिस या अन्य किसी काम से लंबी दूरी तय करते हैं जो वो 100cc (एंट्री लेवल) बाइक पर ज्यादा भरोसा करते हैं। कम कीमत, सस्ता रखरखाव और शानदार माइलेज के चलते इन बाइक्स की बिक्री खूब होती है। इस समय बाजार में कई एंट्री लेवल बाइक्स मौजूद हैं लेकिन हीरो स्प्लेंडर प्लस इस समय सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। हर महीने इसकी जमकर बिक्री होती है। पिछले महीने भी इस बाइक की जमकर बिक्री हुई।

3.31 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी स्प्लेंडर प्लस

---विज्ञापन---

हीरो स्प्लेंडर प्लस की बिक्री लगातार रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रही है, इस बाइक की बिक्री के आगे कोई और बाइक ठहर ही नहीं पा रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक इस साल जून में स्प्लेंडर की 3,31,057 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि साल 2024 में जून महीने में ही इस बाइक की 3,05,586 यूनिट्स की बिक्री हुई । इस बार कंपनी ने इस बाइक की 25,471 यूनिट्स ज्यादा बेची हैं। जिसे इसकी YoY ग्रोथ में 8.34% की ग्रोथ मिली और बाइक का मार्केट शेयर 63.13% रहा है।

इंजन और पावर

---विज्ञापन---

स्प्लेंडर प्लस में आज भी वही 97.2cc का सिंगल-सिलेंडर इंजन लगा है जो 7.9 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, यह इंजन 4 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। समय-समय पर इस इंजन को अपडेट किया गया है और अब यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से लैस है। इसमें पावर तो बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन यह बेहतर माइलेज ऑफर करता है। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक लीटर में यह बाइक 73 किलोमीटर तक का माइलेज ऑफर करती है। बाइक के फ्रंट और रियर में ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलेगी।

अपडेटेड फीचर्स

स्प्लेंडर प्लस में नॉर्मल के साथ X-Tech वेरिएंट भी उपलब्ध है जिसमें एक्स्ट्रा एडवांस्ड फीचर्स मिलते हैं। इस बाइक में फुली डिजिटल स्पीडोमीटर मीटर और नॉर्मल मीटर कंसोल मिल जाता है। इसके डिजिटल मीटर दिया है जिसमें रियल टाइम माइलेज ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल्स, SMS और बैटरी अलर्ट की जानकारी मिलती है। इस बाइक में एक USB पोर्ट दिया है जिसमें आप अपना मोबाइल चार्ज कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: 19,000 रुपये तक महंगी हुई MG की सबसे एडवांस्ड SUV, हुंडई क्रेटा को देती है टक्कर

First published on: Jul 30, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें