---विज्ञापन---

‘मिडिल क्लास’ की सुपर बाइक है यह मोटरसाइकिल, 60 kmph की माइलेज और कीमत बस इतनी सी!, जानें शानदार फीचर्स

Hero Splendor Plus: हीरो अपनी बाइक में हाई माइलेज और जबरदस्त स्टाइल देता है। मिड सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Splendor Plus. इस बाइक में जानदार 60 kmph की हाई माइलेज मिलती है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं। 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बनाता है लॉन्ग रूट बाइक Hero Splendor Plus में […]

Edited By : Amit Kasana | Jul 19, 2023 07:00
Share :
Hero Splendor Plus price, Hero Splendor Plus mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 90000
फाइल फोटो

Hero Splendor Plus: हीरो अपनी बाइक में हाई माइलेज और जबरदस्त स्टाइल देता है। मिड सेगमेंट में कंपनी की एक धाकड़ बाइक है Splendor Plus. इस बाइक में जानदार 60 kmph की हाई माइलेज मिलती है। इसमें अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन मिलते हैं।

4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन बनाता है लॉन्ग रूट बाइक

Hero Splendor Plus में दमदार 97.2 cc का इंजन मिलता है। यह जबरदस्त इंजन 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ मिलता है। यह लॉन्ग रूट बाइक है, जिसमें सिंगल सीट दी गई है।

---विज्ञापन---
Hero Splendor Plus price, Hero Splendor Plus mileage, auto news, petrol bikes, bikes under 90000

फाइल फोटो

 

बाइक में बड़ा 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है

यह कंपनी की हाई परफॉमेंस बाइक है। बाइक में बड़ा 9.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। Hero Splendor Plus शुरुआती कीमत 88,308 हजार रुपये एक्स शोरूम में बाजार में उपलब्ध है। इसमें 4 वेरिएंट और 11 कलर ऑप्शन मिलते हैं।

---विज्ञापन---

Hero Splendor Plus का कुल वजन 112 kg है

इस जानदार बाइक की सीट हाइट 785 mm है। जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं। वहीं, Hero Splendor Plus का कुल वजन 112 kg है, जिससे बाइक संकरी जगहों से आराम से निकल जाती है। इसे कम जगह में मोड़ना और कंट्रोल करना आसान है।

बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन

बाइक के दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। इसमें कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम है, जिससे राइडर को सड़क पर मोटरसाइकिल चलाते हुए उस पर अधिक कंट्रोल महसूस होता है। बाजार में यह बाइक TVS Sport को टक्कर देती है।बाइक में टेलिस्कोपिक फोर्क्स और डुअल शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन मिलता है, जिससे खराब रास्तों पर राइडर को अधिक झटके महसूस नहीं होते हैं।

Hero Splendor Plus में अलॉय व्हील और किक स्टार्ट

Hero Splendor Plus में अलॉय व्हील, किक स्टार्ट, सेल्फ स्टार्ट वैरिएंट का विकल्प भी मिलता है। बाइक का टॉप वैरिएंट 89,802 हजार रुपये एक्स शोरूम में आता है। बाइक का Black और Accent कलर में डैशिंग वैरिएंट काफी डिमांड में रहता है।

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 19, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें