---विज्ञापन---

Splendor के अलावा ये हैं Hero की 3 सस्ती बाइक, 65 kmpl की माइलेज

Hero HF Deluxe में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिया गया है, यह बाइक सिंगल पीस सीट ऑप्शन के साथ आती है। बाइक में 11 कलर ऑप्शन और डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह बाइक मैनुअल ट्रांसमिशन में अवेलेबल है।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jun 10, 2024 20:14
Share :
Hero Passion Plus Hero HF Deluxe Hero Glamour
Hero Passion Plus Hero HF Deluxe Hero Glamour

Hero petrol bikes under 1 lakhs details in hindi: Hero Splendor मोटरसाइकिल किसी पहचान की मोहताज नहीं है, ये बाइक हाई माइलेज देती है और किफायती दाम पर मिलती है। लेकिन इसके अलावा भी हीरो की कई ऐसी बाइक्स हैं जो जबरदस्त लुक्स के साथ आती हैं। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hero Passion Plus, Hero HF Deluxe और Hero Glamour की। इनमें सेफ्टी के लिए डिस्क और ड्रम दोनों ब्रेक ऑप्शन मिलते हैं। यह तीनों फैमिली बाइक हैं, जिनमें कम्फर्ट राइड के लिए सिंगल पीस सीट ऑफर की जा रही हैं। आइए आपको इन तीनों बाइक्स के फीचर्स, कीमत और माइलेज के बारे में बताते हैं।

 

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

Hero Glamour में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर इसके लुक्स को बढ़ाता है

यह हाई पावर बाइक 10.72 bhp की पावर पर 6000 rpm जनरेट करता है, जिससे खराब रास्तों पर इसे चलाना आसान है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 55 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन आता है, यह बाइक 125cc के हाई पावर इंजन में मिलती है। बाइक में रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह बाइक शुरुआती कीमत 96,888 रुपये ऑन रोड पर मिलती है। इस स्मार्ट बाइक में अलॉय व्हील ऑफर किए जा रहे हैं। हीरो की इस बाइक की सीट हाइट 790 mm की है और यह ट्यूबलेस टायर के साथ ऑफर की जा रही है। बाइक में एलईडी हेडलाइट और तीन कलर ऑप्शन ऑफर किए जा रहे हैं।

 

 

Glamour में आते हैं ये फीचर्स

  • बाइक में 10 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है
  • यूएसबी चार्जर और बाइक में 121.3 kg का वजन है
  • 18 इंच के टायर साइज और बड़ी हेडलाइट
  • फ्रंट टायर में डिस्क ब्रेक और रियर टायर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं
  • स्टार्ट/स्टॉप बटन हाई एंड एग्जॉस्ट

 

Hero Passion में 790 mm की सीट हाइट और अट्रैक्टिव कलर

यह बाइक अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन में आती है, बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है, यह बाइक 97.2 cc का पावर इंजन के साथ ऑफर की जा रही है। हीरो इस बाइक में 60 kmpl तक की माइलेज निकलने का दावा करती है। इसमें टर्न इंडिकेटर्स और सिपंल हैंडलबार दिया गया है। यह बाइक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल और साइड-स्टैंड के साथ आती है। बाइक में 115 kg का वजन है और यह आरामदायक सीट डिजाइन के साथ ऑफर की जा रही है। यह बाइक फिलहाल 1 वेरिंएट में मिल रही और इसमें 790 mm की सीट हाइट मिलती है। यह धांसू बाइक 93,141 रुपये ऑन रोड पर अवेलेबल है।

 

 

Hero Passion में आते हैं ये फीचर्स

दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक और कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम
अलॉय व्हील और ट्यूबलेस टायर दिए गए हैं
सिंगल सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन
एलईडी हेडलाइट और यूएसबी-चार्जिंग पोर्ट

 

 

 

Hero HF Deluxe

Hero HF Deluxe में सेफ्टी के लिए एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम 

इस बाइक की सीट हाइट 805 mm की है, जिससे इसे चलाने में आसानी होती है। यह बाइक सिंगल पीस सीट ऑप्शन के साथ आती है। बाइक के दोनों टायरों पर ड्रम ब्रेक आते हैं, बाइक में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम की एडिशन सेफ्टी मिलती है। कंपनी का दावा है कि ये बाइक 65 Kmpl की माइलेज देती है। इसमें 97.2 cc का हाई पावर इंजन दिया गया है। यह बाइक 11 कलर ऑप्शन में ऑफर करती है। Hero HF Deluxe में सिंपल हैंडलबार और डिजिटल कंसोल दिया गया है। यह बाइक 9.1 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। बाइक का बेस मॉडल 69,273 रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। बाइक का टॉप मॉडल 81,961 रुपये ऑन रोड पर मिलता है।

 

Hero HF Deluxe के जबरदस्त फीचर्स

बाइक में 4 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है
इसमें 7.91 bhp की पावर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट होता है
अलॉय व्हील और बड़ी हेडलाइट
छह वेरिएंट और 110 kg का वजन है

 

ये भी पढ़ें: Bajaj Chetak 2901 ने Ola S1 Air और Ather Rizta की उड़ाई नींद, 123 Km की ड्राइविंग रेंज

ये भी पढ़ें: Yamaha ने पेश किया अपना नया स्कूटर Fascino S, बाजार में इससे सस्ते मिल रहे ये 3 स्कूटर

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: Jun 10, 2024 08:14 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें