हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी 125cc सुपर स्प्लेंडर Xtec बाइक को अब अपडेट कर दिया है। इस बाइक के इंजन को OBD-2B उत्सर्जन मानकों के अनुरूप अपडेट किया गया है। जिसकी वजह से बाइक बेहतर माइलेज के अच्छी परफॉरमेंस और प्रदूषण को कम करने में मदद करेगी। कंपनी ने Super Splendor Xtec में नए ग्राफिक्स दिए गये हैं जो इसके फ्यूल टैंक और साइड पैनल पर देखने को मिलते हैं। इसके अलावा इस बाइक में कोई और बदलाव नहीं किये गये हैं। साइज़ में भी किसी भी तरह का बदलाव नही किया गया है।
इंजन और पावर
हीरो सुपर स्प्लेंडर XTEC में 125cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है जो 10.7bhp और 10.6Nm का टॉर्च जनरेट करता है और इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। यह इंजन अपडेटेड OBD-2B उत्सर्जन और फ्यूल-इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है। यह इंजन बेहतर प्रदर्शन करता है और प्रदूषण भी कम करता है हीरो का दावा है कि एक लीटर में यह बाइक 69km का माइलेज ऑफर करती है। दावा है कि 100 रुपये के पेट्रोल खर्च पर यह बाइक दिल्ली से मेरठ तक चली जाएगी। कीमत की बात करें तो सुपर स्प्लेंडर XTEC ki एक्स-शो रूम कीमत 88,128 रुपये से शुरू होती है।
Honda Shine 125 से असली मुकाबला
Super Splendor XTEC का असली मुकाबला Honda Shine 125 से होगा। शाइन देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक है। बाइक का इंजन और इसकी आरामदायक राइड ग्राहकों को काफी इसके प्लस पॉइंट हैं। इस बाइक में 124 cc का 4 स्ट्रोक, SI इंजन लगा है जोकि 7.9 kW की पावर और 11 Nm का टॉर्क देता है। इसके अलावा स्मूथ राइड के लिए इसमें 5 स्पीड गियरबॉक्स की सुविधा दी गई है।
एक लीटर पेट्रोल में यह बाइक 64 km (ARAI)की माइलेज निकाल सकती है। बेहतर ब्रेकिंग के लिए इस बाइक के फ्रंट में 240mm Disc और रियर में 130 mm ड्रम ब्रेक की सुविधा मिलती है। बाइक में 18 इंच के Tubeless टायर्स लगे हैं। कीमत की बात करें तो इसके ड्रम ब्रेक वेरिएंट की कीमत 83251 रुपये है जबकि Disc मॉडल की कीमत 87251 रुपये है।
यह भी पढ़ें: अब फ्लिपकार्ट पर बुक कर सकेंगे इस कंपनी की बाइक और स्कूटर, घर बैठे होगा सारा काम