Hero Karizma XMR: यंगस्टर्स रेसर लुक और हाई पावर बाइक पसंद करते हैं। हीरो की ऐसी ही एक बाइक है जो किफायती कीमत पर हाई माइलेज देती है। दरअसल, हम बात कर रहे हैं Hero Karizma XMR की। इस बाइक में कंपनी 210cc का सॉलिड इंजन पावर देता है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 35 kmpl तक की माइलेज देती है।
---विज्ञापन---View this post on Instagram---विज्ञापन---
लिक्विड-कूल्ड इंजन से देती है हाई परफॉमेंस
Hero Karizma XMR लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ आती है, यह इंजन खास लॉन्ग रूट राइड के लिए बनाया जाता है। यह इंजन जल्दी से हीट नहीं होता हौर लंबी दूरी के सफर पर हाई परफॉमेंस देता है। बाइक में आरामदायक सीट डिजाइन है।
ABS और डिस्क ब्रेक की एडिशन सेफ्टी
Hero Karizma XMR शुरुआती कीमत 1.79 लाख रुपये एक्स-शोरूम में ऑफर की जा रही है। इसमें 11 लीटर का फ्यूल टैंक है। बाइक में एंटी लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम के साथ डिस्क ब्रेक की एडिशन सेफ्टी मिलती है।
एडजस्टेबल विंडस्क्रीन का ऑप्शन
बाइक में हाई पावर इंजन है, जो 25.15 bhp की पावर और तेज रफ्तार के लिए 20.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। Karizma XMR में 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसमें एडजस्टेबल विंडस्क्रीन का ऑप्शन भी मिलता है। बाइक में मोबाइल चार्ज के लिए यूएसबी पोर्ट आता है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार
Hero Karizma XMR की सीट हाइट 810 mm है, इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, लाइटवेट क्लिप-ऑन हैंडलबार और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। बाइक में LED हेडलाइट और टेललाइट आती है। मार्केट में यह बाइक Suzuki Gixxer SF 250 और Yamaha R15 V4 से मुकाबला करती है।
ये भी पढ़ें: नई Maruti Swift का क्यों करें इंतजार? Tata दे रहा Swift की कीमत पर ये शानदार कार; जानें डिटेल
ये भी पढ़ें: Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?