---विज्ञापन---

FASTag update: आपकी एक गलती से Toll पर देना पड़ेगा दोगुना पैसा, चौंका देगा NHAI का नया नियम

NHAI FASTag Rules: नये नियम के मुताबिक गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग चिपकाना अनिवार्य है। फास्ट टैग को अन्दर से लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो NHAI की ओर से आपके फास्टैग अकाउंट से ऑटोमेटिक टोल टैक्स का डबल अमाउंट कट जाएगा।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jul 19, 2024 13:32
Share :

NHAI FASTag Rules: अक्सर आपने देखा होगा जिन गाड़ियों में FASTag नहीं लगा होता, उनसे टोल पर डबल टोल टैक्स वसूला जाता है। लेकिन अब अगर आपके पास फास्टैग होगा तब भी आपसे दोगुना टैक्स वसूला जा सकता है, साथ ही आप पर कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। इसको लेकर राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) की तरफ से दिशा निर्देश जारी किये गये हैं। आइये जानते हैं NHAI के नए नियम…

NHAI के नए नियम

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag को लेकर नए नियम बनाए हैं, जिसमें बताया गया है कि जिन लोगों की कारो की विंडशील्ड पर FASTag नहीं लगा होगा या जो लोग जानबूझकर विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं लगाते उनसे टोल का दोगुना पैसा देना पड़ेगा।

अक्सर यह भी देखने में आता है कि लोग फ़ास्टटैग बनवा लेते हैं और अलग-अलग कार में इस्तेमाल करते हैं। लोग FASTag को अपनी जेब में रखते हैं न कि विंडशील्ड पर चिपकाते हैं…अब ऐसे लोगों को सावधान हो जाने की जरूरत है।

NHAI ने एक एडवाइज़री जारी की है। जिसमें कई लोगों के पास FASTag होता है लेकिन वो विंडशील्ड पर फास्टैग नहीं चिपकाते हैं। ये लोग FASTag लेन में घुस जाते हैं। ऐसे में विंडस्क्रीन पर फास्टैग न लगाने से टोल प्लाजा पर अनावश्यक देरी होती है और इसकी वजह से पीछे से आ रहे लोगों को काफी दिक्कत होती हैं और उन्हें देरी का सामना करना पड़ता है। ऐसे ही लोग के लिए ये नया नियम लाया गया है। इतना ही नहीं इस बारे में सभी शुल्क वसूलने वाली कंपनियों को एक SOP जारी कर दिया गया है।

कार की विंडस्क्रीन पर FASTag चिपकाना जरूरी

नये नियम के मुताबिक गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग चिपकाना अनिवार्य है। FASTag को अन्दर से लगाना होगा। अगर ऐसा नहीं होगा तो NHAI की ओर से आपके फास्टैग अकाउंट से ऑटोमेटिक टोल टैक्स का डबल अमाउंट कट जाएगा।

NHAI ने बताया कि अक्सर लोग टोल पर  FASTag को अपने हाथ में लेकर विंडस्क्रीन से दिखाते है, जिस वजह से टोल प्लाजा पर लगे कैमरा को FASTag रीड करने में दिक्कत होती है और टोल प्लाजा पर बेवजह की गाडि़यों की लाइन लग जाती है।

इन्हीं बातों को ध्यान में रखकर NHAI ने वाहन की विंडस्क्रीन पर FASTag अंदर की ओर से चिपका हुआ होना जरूरी है। अगर ऐसा नहीं होगा तो NHAI की तरफ से ओर से आपके फास्टैग अकाउंट से ऑटोमेटिक टोल टैक्स का डबल अमाउंट कट जाएगा।

यह भी पढ़ें: 3.99 लाख रुपये कीमत, 25km की माइलेज, ये हैं सबसे सस्ती ऑटोमैटिक कारें

First published on: Jul 19, 2024 12:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें