---विज्ञापन---

ऑटो

200 ट्रिप पूरी? घबराएं नहीं, मिनटों में फिर चालू होगा FASTag Annual Pass, जानिए कैसे करें री-एक्टिवेट

FASTag Annual Pass लेने वालों के लिए राहत की खबर है. अगर आपका साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप खत्म हो गई हैं, तो पास बेकार नहीं होगा. NHAI ने साफ कर दिया है कि इसे Rajmargyatra App के जरिए दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है. पूरी प्रोसेस यहां जानिए.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Jan 30, 2026 10:02
FASTag Annual Pass
FASTag Annual Pass री-एक्टिवेट करना हुआ आसान

FASTag Annual Pass Reactivate Kaise karein: FASTag Annual Pass को लेकर वाहन चालकों के मन में सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि अगर साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप खत्म हो जाएं तो क्या होगा. इसी सवाल का जवाब NHAI ने साफ कर दिया है. टोल प्लाजा पर लगने वाली लंबी कतारों को कम करने के लिए शुरू किए गए इस पास को जरूरत पड़ने पर दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है. आइए पूरी प्रक्रिया और नियम समझते हैं.

FASTag Annual Pass री-एक्टिवेट करने की प्रक्रिया

पास को दोबारा चालू करने के लिए सबसे पहले Rajmargyatra App खोलें. इसके बाद Add Pass के ऑप्शन पर जाएं. जरूरी डिटेल भरकर पेमेंट करें. कुछ ही मिनटों में आपका FASTag Annual Pass फिर से एक्टिव हो जाएगा और आप दोबारा बिना रुकावट सफर कर पाएंगे.

---विज्ञापन---

FASTag Annual Pass क्यों लॉन्च किया गया

15 अगस्त 2025 को नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (NHAI) ने FASTag Annual Pass की शुरुआत की. इसका मकसद हाईवे पर ट्रैफिक को सुचारु बनाना और टोल प्लाजा पर लगने वाली भीड़ को कम करना है. यह पास निजी वाहन चालकों के लिए लाया गया है, ताकि उन्हें बार-बार टोल भुगतान की झंझट से राहत मिल सके.

---विज्ञापन---

पास में कितनी ट्रिप और कितनी वैलिडिटी

FASTag Annual Pass के तहत यूजर्स को सालभर में अधिकतम 200 टोल ट्रिप्स की सुविधा मिलती है. इसकी वैलिडिटी या तो एक साल तक रहती है या फिर 200 ट्रिप्स पूरी होने तक, जो भी पहले पूरा हो जाए. इसके बाद पास अपने आप समाप्त हो जाता है.

साल से पहले 200 ट्रिप पूरी हो जाएं तो क्या करें

कई यूजर्स के मन में यह चिंता रहती है कि अगर एक साल पूरा होने से पहले ही 200 ट्रिप खत्म हो जाएं तो आगे क्या होगा. NHAI के मुताबिक, ऐसी स्थिति में FASTag Annual Pass को दोबारा एक्टिवेट किया जा सकता है. इसके लिए यूजर्स को Rajmargyatra App का इस्तेमाल करना होगा.

अगर 200 ट्रिप पूरी नहीं हुईं तो क्या होगा

अगर एक साल की अवधि में आपकी 200 ट्रिप्स पूरी नहीं हो पाती हैं, तो यह पास अगले साल के लिए वैध नहीं रहेगा. सरकार पहले ही स्पष्ट कर चुकी है कि बची हुई ट्रिप्स अगले साल में कैरी फॉरवर्ड नहीं होंगी. साल पूरा होते ही बाकी सभी ट्रिप्स अपने आप समाप्त हो जाएंगी और यूजर को नया एनुअल पास खरीदना होगा.

FASTag Annual Pass के बड़े फायदे

FASTag Annual Pass एक ₹3000 का प्रीपेड पास है. इसमें एक साल या 200 टोल क्रॉसिंग तक किसी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं देना पड़ता. यह सुविधा केवल गैर-व्यावसायिक वाहनों जैसे पर्सनल कार और SUV के लिए उपलब्ध है. पास Rajmargyatra ऐप या NHAI की आधिकारिक वेबसाइट से खरीदा जा सकता है और पेमेंट के करीब दो घंटे के भीतर एक्टिव हो जाता है.

पहली बार FASTag Annual Pass कैसे बनवाएं

अगर कोई यूजर पहली बार FASTag Annual Pass बनवाना चाहता है, तो वह घर बैठे ही यह प्रक्रिया पूरी कर सकता है. इसके लिए NHAI या MoRTH की वेबसाइट या फिर Rajmargyatra App पर जाकर Annual Pass का विकल्प चुनना होगा. इसके बाद वाहन का रजिस्ट्रेशन नंबर, वैध FASTag और बैलेंस से जुड़ी जानकारी भरनी होगी. सभी स्टेप्स पूरे करते ही आपका FASTag Annual Pass आसानी से जनरेट हो जाएगा.

NHAI ने साफ कर दिया है कि FASTag Annual Pass सुविधा को जरूरत के हिसाब से लचीला बनाया गया है. अगर ट्रिप्स जल्दी खत्म हो जाती हैं तो पास री-एक्टिवेट किया जा सकता है, लेकिन अगर ट्रिप्स पूरी नहीं होतीं तो उनका फायदा अगले साल नहीं मिलेगा. ऐसे में यूजर्स को अपने सफर की योजना समझदारी से बनानी होगी.

ये भी पढ़ें- सरकार का बड़ा फैसला, टोल टैक्स बकाया है तो नहीं बेच पाएंगे अपनी गाड़ी, जानें क्या है नए नियम

First published on: Jan 30, 2026 10:02 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.