Electric Vehicle: जून का महीना चालू हो गया है और आज से, दोपहिया इलेक्ट्रिक वाहन (EVs) महंगे हो जाएंगे क्योंकि 1 जून, 2023 से उन पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी कम हो जाएगी। इसका मतलब है कि फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक स्कूटर जैसे एथर 450X, ओला एस1 और हीरो विडा वी1 अब काफी महंगा हो जाएगा।
इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माताओं को सरकार की फास्टर एडॉप्शन ऑफ मैन्युफैक्चरिंग ऑफ इलेक्ट्रिक व्हीकल्स इन इंडिया या फेम स्कीम के तहत सब्सिडी मिलती है। लेकिन हेवी उद्योग मंत्रालय की एक अधिसूचना के अनुसार, FAME II योजना के तहत सब्सिडी को 15,000 रुपये प्रति kWh से घटाकर 10,000 kWh कर दिया गया है।
ये भी पढ़ेंः गलत पार्किंग से कार में हो सकता है नुकसान, ऐसे बरतें डबल सेफ्टी
इसका मतलब यह है कि एक बार अब बदलाव होने के बाद, दोपहिया ईवी के लिए अधिकतम सब्सिडी वाहन के एक्स-मार्केट मूल्य के मौजूदा 40% से घटकर 15% हो जाएगी।
Ola S1, Ather 450X और Hero Vida V1 की कई कीमतें
सब्सिडी में कटौती के आधार पर, अन्य लोकप्रिय इलेक्ट्रिक स्कूटर विकल्प अब सभी मॉडलों में लगभग 15,000 रुपये महंगे हो जाएंगे। ओला इलेक्ट्रिक की आधिकारिक वेबसाइट के मुताबिक, एस1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की कीमत 1.30 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी। मई तक इसी मॉडल की कीमत 1.15 लाख रुपए हुआ करती थी।
EV निर्माता के प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर, Ola S1 Pro की कीमत अब 1.40 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) होगी, जो कि इसके पहले के 1.25 लाख रुपये के मूल्य से 15,000 रुपये अधिक है। Hero Vida V1 Pro (1.39 लाख रुपये) 4,650 रुपये महंगा हो जाएगा। हालांकि, हीरो ने हाल ही में Vida V1 की एक्स-शोरूम कीमत घटाकर 1.19 लाख रुपये कर दी है और इससे खरीदारों की जेब पर पड़ने वाले असर को कम करने में मदद मिल सकती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें