Elon Musk Tesla Robotaxi: एलन मस्क ने फाइनली अपनी पहली Tesla Robotaxi से पर्दा उठा दिया है। इस नये मॉडल को कंपनी ने हाल ही में कैलिफोर्निया में आयोजित We Robot Event के दौरान रोबोटैक्सी को पेश कर दिया। खास बात ये है कि ये मॉडल AI फीचर्स से पैक्ड है। टेस्ला रोबोटैक्स में सिर्फ 2 ही लोगों के बैठने की जगह मिलती है।
इवेंट के दौरान एलन मस्क ने इस कार को चलाया। यह एक बड़ा इवेंट था जिसमें रोबोटैक्सी के प्रोटो टाइप को शोकेस किया गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक टेस्ला इस रोबोटैक्सी को Cybercab नाम से लॉन्च किया जा सकता है। इसकी कीमत $30,000 के कम रह सकती है जो भारत के हिसाब से करीब 25 लाख होगी।
कितनी होगी रुनिग कॉस्ट ?
1.6Km चलने पर Tesla Robotaxi की ऑपरेटिंग कास्ट 20 cents (16 रुपये) बताई जा रही है।2026 में इस कार का प्रोडक्शन शुरू होगा। टेस्ला रोबोटैक्स के साथ-साथ ऑटोनोमस व्हीकल रोबोवेन को भी पेश किया गया है।
इस रोबोवेन में एक साथ 20 लोग सफर कर सकते हैं। इसमें सामान रखने के लिए भी जगह दी गई गई। ट्रैवलटेस्ला रोबोटैक्स में वायरलैस चार्जिंग की सुविधा भी मिलेगी। ठीक उसी तरह जैसे किसी स्मार्टफोन में वायरलेस चार्जिंग की सुविधा मिलती है।
ये साइबरकैब एक फुली सेल्फ ड्राइविंग इलेक्ट्रिक कार होगी, लेकिन इसमें पैडल और स्टीयरिंग व्हील नहीं मिलेगा। इसके सेन्सर्स इतने फ़ास्ट और एक्टिव होंगे कि किसी भी ऑब्जेक्ट को माइक्रो सेकंड्स में लॉक कर सकते हैं। बस आपको इसमें लोकेशन सेट करनी है और ये आपको आपकी मजिल तक ड्राप कर देगी।
इस नए मॉडल का डिजाइन भी काफी जबरदस्त है। यह बेहद स्टाइलिश सी दिखने वाली कार है। लेकिन इसका कैबिन कॉम्पैक्ट है। दो लोग इसमें आसानी से बैठ सकते हैं। इसमें सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा है। भारत में इस तरह के रोड मैप ही नहीं है कि ड्राईवर लैस कारें यहां चलाई जा सके।
यह भी पढ़ें: 4.99 लाख रुपये कीमत, 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग, Tata की इस कार पर 65,000 का डिस्काउंट