Tata Tiago Discount: देश में फेस्टिव सीजन की धूम मची है। कार बाजार में रौनक छाई हुई है। अगर आप इन दिनों एक नई कार खरीदें की सोच रहे हैं तो आपको काफी फायदा होने वाला है। ऑफर के साथ बड़े डिस्काउंट का भी आप फायदा उठा सकते हैं। देश की बड़ी कार निर्मता कंपनी टाटा मोटर्स ने अपनी कारों पर बंपर डिस्काउंट दिया है। इस समय टाटा मोटर अपनी सबसे छोटी कार टियागो खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी फायदा और काफी बड़ी डील आप लॉक कर सकते हैं।
कीमत, फीचर्स और डिस्काउंट
टाटा टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो टियागो में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कार में काफी अच्छा साउंड सिस्टम दिया है । इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, नटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के सतह EBD और एयरबैग्स मिलते हैं। इस कार पर 65,000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है, इस डिस्काउंट में कैश बैक और एक्सचेंज ऑफर शामिल हैं।
कीमत और फीचर्स
टाटा टियागो की कीमत 4.99 लाख रुपये से शुरू होती है। फीचर्स की बात करें तो टियागो में 7.0-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, जो एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। कार में काफी अच्छा साउंड सिस्टम दिया है । इसके अलावा इसमें ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, डुअल फ्रंट एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, नटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के सतह EBD और एयरबैग्स मिलते हैं।
Tata Tigor पर 30,000 का डिस्काउंट
इस महीने टाटा अपनी कॉम्पैक्ट सेडान कार टिगोर पर पूरे 30,000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है। इस कार की कीमत 5,99,900 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। टिगोर पेट्रोल और इलेक्ट्रिक वर्जन में उपलब्ध है। आप अपनी जरूरत के हिसाब से मॉडल चुन सकते हैं। टाटा की कारों पर दिए जा रहे इन डिस्काउंट के बारे में अधिक जानकारी के लिये डीलरशिप से संपर्क करें…
यह भी पढ़ें: भारत की पहली स्वदेशी कार लॉन्च को लेकर क्या बोले थे Ratan Tata? खुद शेयर किया था किस्सा