Petrol Scooter: Honda के स्कूटर भारतीय स्कूटर बाजार में अपनी अलग ही पहचान रखते हैं। होंडा का एक स्कूटर ऐसा भी है जिसकी माइलेज 1 रुपये प्रति किमी आती है। इतना ही नहीं इसे केवल महज 2711 रुपये देकर आप अपने घर ले जा सकते हैं।
वेटिंग होने के बावजूद लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे
हम बात कर रहे हैं Honda Activa 6G H-Smart की। जनवरी 2023 में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर ने मार्केट में धमाल मचाया हुआ है। वेटिंग होने के बावजूद लोग लाइन लगाकर इसे खरीद रहे हैं। हाल ही में कंपनी ने अपने इस स्कूटर को अपडेट कर नए कलेवर में मार्केट में उतारा है।
और पढ़िए – Hyundai ने लॉन्च की अपनी नई 7 सीटर SUV, माइलेज 20 KMPH, अब तो सब इसी को लेंगे!
109.51 cc का दमदार पेट्रोल इंजन है
बाइक देखो वेबसाइट के मुताबिक स्कूटर में 109.51 cc पेट्रोल इंजन है। जो 7.84 PS की पावर और 8.90 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह 50 kmpl का माइलेज देता है। इस हिसाब से इसका दिल्ली में खर्च प्रति किमी 1.92 रुपये पड़ा। स्कूटर में स्मार्ट Key, एंटी theft अलार्म आदि फीचर्स हैं।
ड्रम ब्रेक, ट्यूबलेस टायर और न जानें क्या-क्या फीचर्स
इसमें ड्रम ब्रेक और ट्यूबलेस टायर हैं। स्कूटर शुरूआती कीमत 80,537 रुपये एक्स शोरुम पर बाजार में उपलब्ध है। वहीं, अगर हम 9000 रुपये डाउन पेमेंट कर स्कूटर करते हैं तो 9.7 फीसदी ब्याज के साथ प्रतिमाह 2490 रुपये इसकी मासिक किस्त पड़ेगी। यहां बता दें कि किस्त की अवधि और डाउन पेमेंट के हिसाब से इसमें बदलाव संभव है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें