---विज्ञापन---

ऑटो

सितंबर 2025 में कार बिक्री में बढ़ोतरी, Maruti बनी नंबर वन, Tata-Mahindra ने भी तोड़ा रिकॉर्ड

सितंबर 2025 में भारत में कार बिक्री में जबरदस्त उछाल आया है. Maruti Suzuki, Tata और Mahindra ने मिलकर 3 लाख से ज्यादा कारें बेचीं. जानिए कौन सा ब्रांड रहा नंबर वन और क्यों बढ़ रही है इलेक्ट्रिक व लग्जरी कारों की डिमांड.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 8, 2025 12:37
सितंबर में कार सेल्स में बंपर उछाल
सितंबर में कार सेल्स में बंपर उछाल. (Photo-ACKO Drive)

Car Sales India September: भारत में नई कारों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है. FADA (Federation of Automobile Dealers Associations) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, सितंबर 2025 में करीब 3 लाख कारें देशभर में बिकीं. यह सिर्फ एक बढ़त नहीं, बल्कि ऑटोमोबाइल सेक्टर की तेजी से हो रही ग्रोथ का साफ संकेत है. आने वाले फेस्टिव सीजन में इस ट्रेंड के और मजबूत होने की उम्मीद है.

सबसे ज्यादा बिकीं मारुति की कारें 

Maruti Suzuki एक बार फिर भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार ब्रांड बन गई है. सितंबर में कंपनी ने 1.23 लाख से ज्यादा कारें बेचीं. यह कुल बिक्री का लगभग 41% हिस्सा है. पिछले साल की तुलना में इस बार Maruti की परफॉर्मेंस और बेहतर रही. लोग मारुति पर भरोसा करते हैं क्योंकि इसकी कारें किफायती हैं, भरोसेमंद हैं और मेंटेनेंस में आसान होती हैं.

---विज्ञापन---

Tata और Mahindra की सेल्स में जबरदस्त बढ़त 

Tata Motors ने सितंबर में 41,000 से ज्यादा कारों की बिक्री की और मार्केट में करीब 14% हिस्सेदारी हासिल की. कंपनी के नए डिजाइन और मॉडर्न फीचर्स ग्राहकों को खूब पसंद आ रहे हैं. वहीं Mahindra की बिक्री भी मजबूत रही, खासकर उसकी SUV सीरीज (जैसे Scorpio और XUV700) की वजह से. Hyundai भी शहरों में अपनी प्रैक्टिकल और कम्फर्टेबल कारों की बदौलत अपनी पकड़ बनाए हुए है.

मजबूती से टिके हैं विदेशी ब्रांड्स 

Toyota और Kia जैसे इंटरनेशनल ब्रांड्स भी अपनी रफ्तार बनाए हुए हैं. दोनों कंपनियों की गाड़ियां स्थिर बिक्री कर रही हैं और इनके पास वफादार ग्राहक भी अच्छी संख्या में हैं. Skoda ने भी शांति से अपनी बिक्री में इजाफा किया है खासकर मेट्रो शहरों में इसके नए मॉडल पसंद किए जा रहे हैं.

---विज्ञापन---

लग्जरी और इलेक्ट्रिक कारों का चलन बढ़ा 

भारत में अब लग्जरी और इलेक्ट्रिक गाड़ियों का चलन भी तेजी से बढ़ रहा है. सितंबर में BMW ने Mercedes-Benz से ज्यादा कारें बेचीं, जो एक अहम बदलाव माना जा रहा है. इसके अलावा, BYD जैसे इलेक्ट्रिक वाहन ब्रांड भी धीरे-धीरे मार्केट में अपनी पहचान बना रहे हैं. यह दिखाता है कि अब भारतीय ग्राहक प्रीमियम और EV सेगमेंट में भी रुचि दिखा रहे हैं.

क्यों है यह ट्रेंड अहम 

पिछले साल की तुलना में कार मार्केट में 6% की ग्रोथ दर्ज की गई है. नई कारों की लॉन्चिंग, बैंक और NBFC के अच्छे लोन ऑफर और SUV और EV की बढ़ती डिमांड ने इस ग्रोथ को और बढ़ावा दिया है. फेस्टिव सीजन के चलते आने वाले महीनों में यह रफ्तार और तेज हो सकती है.

आने वाले महीने होंगे और भी धमाकेदार 

इस साल के आखिरी महीनों में कार कंपनियां नई लॉन्चिंग और फेस्टिव ऑफर्स लेकर आ रही हैं. Tata, Mahindra और Maruti Suzuki अपने नए मॉडल्स और ऑफर्स से ग्राहकों को लुभाने की तैयारी में हैं. साथ ही कई अन्य ब्रांड भी डिस्काउंट और फाइनेंस ऑफर पेश कर रहे हैं. अगर आप नई कार खरीदने का सोच रहे हैं तो यह एक शानदार समय हो सकता है.

भारत का कार बाजार पहले से कहीं ज्यादा मजबूत हो रहा है. ग्राहकों की पसंद अब सिर्फ बजट कारों तक सीमित नहीं है, बल्कि लोग SUV, लग्जरी और इलेक्ट्रिक व्हीकल्स की ओर भी बढ़ रहे हैं. आने वाले महीनों में इस ग्रोथ के और तेज होने की उम्मीद है, जो कंपनियों और ग्राहकों दोनों के लिए फायदेमंद रहेगा.

Tekton का डिजाइन हुआ रिवील, Hyundai Creta को सीधे टक्कर देगा Nissan का ये नया SUV

First published on: Oct 08, 2025 12:34 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.