Car heater not working well details in hindi: सर्दियां चल रही हैं, लगातार तापमान में गिरावट हो रही है। इस मौसम में लोग अपनी कार में हीटर का यूज करते हैं। लेकिन कई बार यह हीटर ठीक से काम नहीं करता। चालू करने के बाद भी इसमें से गर्म हवा नहीं आती है और लोगों को कार केबीन में ठंड से सिकुड़ना पड़ता है। इससे पहले की पारा और गिरे आप इसकी सर्विस करवा लें। इसके अलावा हीटर का थर्मोस्टेट के खराब होने, कूलेंट की कमी, हीटर फैन खराब होने समेत इसके ठीक से नहीं चलने के कई कारण हो सकते हैं।
नीचे दी वीडियो पर क्लिक कर जानें क्यों कार हीटर ठीक से काम नहीं करता
रेडिएटर का लीक होना है मुसीबत
रेडिएटर कार का इंर्पोटेंट पार्ट होता है। इसके लीक होने से कार का कूलेंट हीटर कोर तक नहीं पहुंचता है। जिससे हीटर सही से काम नहीं करता और हवा गर्म या ठंडी नहीं होती है। इससे इंजन पर भी दबाव बनता है, जिससे इंजन के अन्य पार्ट्स में भी खराबी आने का खतरा रहता है।
कूलेंट कम होना
कार में कूलेंट या एंटीफ्रीज के कम होने से हॉट फ्लूड हीटर कोर में नहीं पहुंच पाता है। जिससे वह गर्म हवा नहीं फेंकता और कार केबिन ठंडा रहता है। हमें रेगुलर कूलेंट को चेक करवाना चाहिए। कम होने पर मैकेनिक या खुद इसका टॉप अप कर सकते हैं। कूलेंट कम होने से कार इंजन भी जल्दी गर्म हो जाता है और उसके सीज होने का डर रहता है। इसके अलावा कार में थर्मोस्टेट होता है। जिसके खराब होने या टूटने से हीटर काम नहीं करता।
हीटर फैन को चेक करें
हीटर फैन का काम गर्म हवा को कार केबिन के अंदर भेजना होता है। कई बार खराब रास्तों में पत्थर लगने या पुराना होने के बाद यह फैन खराब हो जाता है। अगर हीटर से निकलने वाली गर्म हवा का प्रेशर कम हो तो हीटर फैन को चेक करें। इसे किसी मैकेनिक से बदलवा लें। इसके अलावा एसी में एक एक्यूरेटर लगा रहता है। जिसका काम अलग-अलग ऑप्शन पर हवा को पैर पर नीचे, ऊपर या कम ज्यादा करना होता है। अगर गर्म हवा कम आ रही हो तो इसे चेक करें।