---विज्ञापन---

Car Battery Care: ठंड में कार की बैटरी न हो जाए ‘बेकार’ ये 5 टिप्स आएंगे आपके काम

Car battery draining: सर्दी में अगर आपकी कार की बैटरी भी दिक्कत करने लगी है तो हम आपको बैटरी रखरखाव को लेकर कुछ टिप्स बता रहे हैं जो आपके काफी काम आने वाली है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 5, 2025 11:25
Share :

Car battery care in winter: इस समय देश में ठंड बहुत ज्यादा बढ़ रही है। सर्दी में सबसे ज्यादा कार की बैटरी दिक्कत करती है। कुछ दिन अगर गाड़ी इस्तेमाल ना करो तो बाद में स्टार्ट होने में दिक्कत होने लगती है। जैसे-जैसे तापमान गिरता है, बैटरी की की परफॉरमेंस भी घटने लगती है। अक्सर देखने में आता है कि एक बार बैटरी इंस्टाल करने के बाद लोग उसकी देखभाल करना भूल जाते हैं। ऐसे में हम आपको बैटरी रखरखाव को लेकर कुछ टिप्स बता रहे हैं। आइये जानते हैं…

बैटरी टर्मिनल पर ग्रीस लगाएं

---विज्ञापन---

अक्सर गाड़ी की सर्विस कराते समय मैकेनिक बैटरी के टर्मिनल पर ग्रीस लगा देते हैं लेकिन बैटरी एक्सपर्ट इसे गलत मानते हैं। इससे बैटरी खराब हो सकती है। इसलिए ग्रीस की जगह पैट्रोलियम जैली या फिर वैसलीन का इस्तेमाल कर सकते हैं। बैटरी टर्मिनल को हमेशा साफ रखें। अक्सर बैटरी टर्मिनल के पास एसिड जमा हो जाता है जिसे साफ करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यह आपकी बैटरी का दुश्मन भी है।

इस वजह से भी बैटरी होती है खराब

---विज्ञापन---

ड्राइव के दौरान अगर गाड़ी हीट हो जाए तो इसका असर कार की बैटरी पर भी पड़ता है। ऐसे में कार की बैटरी का पानी जल्दी सूख जाता है। इससे बैटरी जल्दी ऑक्सीडाइज्ड हो जाती है। इसलिए इंजन की देखभाल भी बहुत जरूरी है।

गैरजरूरी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम इस्तेमाल ना करें

कार में काफी इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम मौजूद होते हैं , जैसे- हीटर, लाइट्स,  और इंफोटेनमेंट सिस्टम। जब यह सब ऑन रहते हैं तो बिना जरूरत के बैटरी की पावर को कंज्यूम करते रहते हैं। ध्यान रहे जब आप कार बंद करें तो इन सभी चीजों को भी बंद करें ताकि बैटरी पर दबाव न पड़ें।

सिंथेटिक ऑयल यूज करें

सर्दी में कार के इंजन के लिए सिंथेटिक ऑयल का इस्तेमाल अच्छा माना जाता है, क्योंकि यह आसानी से बहता है। इस वजह से यह इंजन को ठंड में जल्दी स्टार्ट करने में भी मदद करता है और बैटरी पर भी दबाव कम पड़ता है और  बैटरी की उम्र बढ़ती है।

बैटरी वार्मर का करें इस्तेमाल

आजकल कार की बैटरी के लिए “बैटरी वार्मर” आसानी से उपलब्ध है, इससे आप बैटरी के ठंडे होने पर आसानी से गर्म कर सकते हैं, जिससे उसकी परफॉर्मेंस बनी रहती है और बैटरी जल्दी खराब भी नहीं होती है। खासकर जहां तापमान बहुत कम हो, वहां बैटरी वार्मर का इस्तेमाल बहुत मददगार होता है।

यह भी पढ़ें: गुड न्यूज! Maruti Brezza की घट सकती है कीमत, छोटे इंजन में आएगा नया मॉडल

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 05, 2025 11:25 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें