Car Care Tips: गर्मियों में कार की एक्ट्रा केयर करनी पड़ती है। भीषण गर्मी आने से पहले ही हमें कार के एसी की सर्विस करवा लेनी चाहिए। अकसर हमें कार AC कौन से फैन मोड पर चलाएं इसे लेकर कन्फ्यूजन रहती है। आइए आपको AC के साथ कार की माइलेज बनाए रखने के कुछ आसान टिप्स बताते हैं।
कार स्टार्ट करने के तुरंत बाद एसी ऑन नहीं करना चाहिए
जानकारी के मुताबिक कार स्टार्ट करने के तुरंत बाद एसी ऑन नहीं करना चाहिए। पहले हमें विंडो को खोलकर कार में पहले से मौजूद गर्म हवा को बाहर निकलने देना चाहिए। जब गर्म हवा बाहर चली जाएगा तो एसी को कार केबिन ठंडा करने में कम समय लगेगा।
री-सर्कुलेशन का बटन दबा सकते हैं
कार एसी का इस्तेमाल करते समय हम री-सर्कुलेशन का बटन दबा सकते है। इससे कार बाहर से हवा लेना बंद कर देती है। इसके अलावा कार को धूप में खड़ा करने से बचना चाहिए। विंडो सन-शेड का भी प्रयोग कर सकते है। तेज धूप से कार के पेंट पर असर पड़ता है। डैशबोर्ड फीका पड़ा जाता है।
फैन स्पीड का कार की माइलेज पर कोई असर नहीं
अकसर लोगों का यह सवाल रहता है कि फैन स्पीड कार की माइलेज पर क्या असर डालता है। जानकारी के मुताबिक कार का एसी इंजन से कनेक्ट होता है। वहीं, एसी का फैन कार की बैटरी से जुड़ा होता है। कार के एसी की फैन स्पीड स्लो या फास्ट करने से कार की माइलेज पर कोई असर नहीं पड़ता है।