---विज्ञापन---

TVS के इस स्कूटर के दीवाने हुए लोग, 32 लीटर की अंडरसीट स्टोरेज, 4 सेकंड में पकड़ता है स्पीड

TVS iqube ईवी स्कूटर के अप्रैल 2024 में कुल 17403 यूनिट की बिक्री हुई है, यह हाई स्पीड स्कूटर है, जो सड़क पर 78 Kmph की टॉप स्पीड देता है। स्कूटर में बड़े टायर साइज के साथ अलॉय व्हील मिलते हैं, जो इसके लुक्स को एन्हांस करते हैं।

Edited By : Amit Kasana | May 2, 2024 09:00
Share :
tvs iqube, ev scooter under 1 lakhs, tvs iqube sales in April 2024

TVS iqube ev scooter: टीवीएस मोटर्स बाइक और टू व्हीलर सेगमेंट में अलग-अलग ऑप्शन ऑफर करता है। कंपनी का एक धाकड़ इलेक्ट्रिक स्कूटर है TVS iqube. यह स्कूटर महज 4 सेकंड में 0 से 40 kmph तक की हाई स्पीड पकड़ लेता है। इसमें सामान रखने के लिए 32 लीटर की बड़ी अंडरसीट स्टोरेज कैपेसिटी मिलती है। कंपनी का यह हाई सेल स्कूटर है, आंकड़ों पर नजर डालें तो अप्रैल 2024 में इसकी कुल करीब 17403 यूनिट की बिक्री हुई।

जबकि अप्रैल 2023 में इसकी केवल 6227 यूनिट ही बिकी थीं। फिलहाल बाजार में इसके 2 वेरिएंट आफर किए जाते हैं, यह जबरदस्त स्कूटर शुरुआती कीमत 1.47 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलता है। इस स्कूटर में अट्रैक्टिव 7 कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं।

---विज्ञापन---

7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन

जानकारी के अनुसार इस स्मार्ट स्कूटर में 3000 W की पावर मोटर मिलती है। इसमें 7 इंच की टीएफटी टचस्क्रीन मिलती है, जो इसके लुक्स को बढ़ाती है। स्कूटर में राइडर सेफ्टी के लिए फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में एंटी-थेफ्ट और ब्लूटूथ और क्लाउड कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह हाई स्पीड स्कूटर है, यह 78 Kmph की टॉप स्पीड देता है।

---विज्ञापन---

मिलती है 4.4kW की बैटरी 

TVS iqube में कंपनी 2.25 और 4.4kW की बैटरी ऑप्शन दे रही है। इसमें नेविगेशन सिस्टम और जियोफेंसिंग जैसे एडवांस फीचर्स मिलते हैं। स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 100 किलोमीटर तक चलता है। यह स्कूटर सामान्य चार्जर से पांच घंटे तक चार्ज हो जाता है, इसकी सीट हाइट 770 एमएम की है, जिससे इसे कोई भी आसानी से चला सकता है। टीवीएस के स्कूटर में LED लाइट दी गई हैं, इसमें सिंपल हैंडलबार दिया गया। स्कूटर में 12 के टायर साइज हैं और इसमें अलॉय व्हील मिलते हैं। टूटी सड़कों पर स्मूथ राइड के लिए इसमें टेलीस्कोपिक फोर्क और ट्विन शॉक सस्पेंशन पावर दी गई हैं।

ये भी पढ़ें:  Ampere VS TVS VS Ather: इलेक्ट्रिक टू व्हीलर्स का महामुकाबला, कौन निकलेगा रेस में आगे?

HISTORY

Edited By

Amit Kasana

First published on: May 02, 2024 09:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें