Campac Suv Cars Pros and Cons: इंडियन कार मार्केट में इन दिनों सबसे ज्यादा कॉम्पैक्ट SUV कारों की डिमांड है। इस सेगमेंट में कभी maruti brezza का एकछत्र राज था। लेकिन अब बाजार में tata nexon, hyundai venue समेत किआ और एमजी मोटर्स आदि कंपनियों की भी कारें मिलती हैं। इतना ही नहीं कार निर्माता कंपनियों के इस सेगमेंट में (exter, elevate आदि) कई नए मॉडल लॉन्च होना भी लाइनअप हैं। आइए आपको कॉम्पैक्ट SUV कार की खूबियां और कमजोरी के बारे में बताते हैं।
लुक्स में थोड़ा बड़ी और अट्रैक्टिव
कॉम्पैक्ट एसयूवी कार सेडान और हैचबैक के मुकाबले लुक्स में थोड़ा बड़ी और अट्रैक्टिव लगती हैं। इसके अंदर बैठकर चलाने पर भी सड़क का व्यू थोड़ा ऊंचा होता है, जो चलाने वाले को अलग ही अहसास देता है। यही वजह है कि इनकी तरह लोग आकर्षित हो रहें हैं।
और पढ़िए – डीजल कार चलाते हुए भूलकर भी न करें यह गलती, वरना झेलना पड़ सकता है भारी नुकसान
SUV कार में टायर साइज बड़ा
इन SUV कार में टायर साइज बड़ा मिलता है। इनका ग्राउंड क्लीयरेंस अधिक होता है। जिससे सड़क पर चलाने में इस पर अधिक कंट्रोल फील होता है। इसे कम जगह से मोड़ना और संकरी जगहों से निकालना आसान है। कई बार सेडान या हैचबैक कार खराब रास्तों में फंस जाती हैं। लेकिन एसयूवी के बड़े टायर खराब रास्तों में आसानी से निकल जाते हैं। इनमें कार में बैठे लोगों को झटके भी कम लगते हैं।
हाई पॉवर और टॉर्क जेनरेट
कॉम्पैक्ट SUV कार हाई पॉवर और टॉर्क जेनरेट करती हैं। खासकर हाईवे पर यह कार बेहतरीन परफॉमेंस देती हैं। इन कारों में सीटिंग पॉजिशन सीधी होती है। गाड़ी में बैठकर बाहर का नजारा एक दम साफ दिखाई देता है।
इनकी सड़क पर ग्रिप हैचबैक कार के मुकाबले अधिक बेहतर होती है।
और पढ़िए – रॉयल एनफील्ड की सौतन है यह बाइक, 30 kmpl की माइलेज और 334 सीसी का दमदार इंजन, जानें कीमत
सेडान कार की मुकाबले सस्ती होती हैं
कॉम्पैक्ट SUV की मेंटेनेंस हैचबैक और सेडान कारों के मुकाबले ज्यादा होती है। ऊंची होने की वजह से गाड़ी में बॉडी-रोल ज्यादा रहता है जिससे तेज रफ्तार में इनके पलटने का थोड़ा खतरा भी रहता है। यह सेडान कार की मुकाबले सस्ती होती हैं।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें