---विज्ञापन---

रॉयल एनफील्ड की सौतन है यह बाइक, 30 kmpl की माइलेज और 334 सीसी का दमदार इंजन, जानें कीमत

Cruiser Bike: क्रूजर बाइक हमेशा युवा वर्ग में अपना क्रेज रखती हैं। इस सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है Jawa Perak.डॉर्क रंग में यह बाइक बुलेट को टक्कर देती है। इस बाइक को खासकर लॉन्च रूट के हिसाब से कम्फर्ट और हाई परफॉमेंस बनाया गया है। मिलता है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन Jawa Perak में […]

Edited By : Amit Kasana | Updated: May 30, 2023 13:07
Share :
Jawa Perak price, Jawa Perak mileage, auto news, jawa bikes, bikes under 3 lakhs, 300 cc bikes
cruiser bike

Cruiser Bike: क्रूजर बाइक हमेशा युवा वर्ग में अपना क्रेज रखती हैं। इस सेगमेंट में एक धाकड़ बाइक है Jawa Perak.डॉर्क रंग में यह बाइक बुलेट को टक्कर देती है। इस बाइक को खासकर लॉन्च रूट के हिसाब से कम्फर्ट और हाई परफॉमेंस बनाया गया है।

मिलता है 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन

Jawa Perak में मिलते वाला दमदार 334 cc का इंजन इसका अट्रैक्शन है। यह इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है, जिससे यह बाइक हाई पावर जेनरेट करती है। इसके लुक्स को देखते हुए बाइक का वजन भी महज 185 kg का है। कम वजन इसे खराब रास्तों पर चलना आसान बनाते हैं। कम हाइट वाले राइडर को इसे नियंत्रित करने में कोई परेशानी नहीं होती।

बड़ा 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक

जावा पेराक में लंबी दूरी के सफर के लिए बड़ा 13.2 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी सीट हाइट 750 mm की है। यह बाइक 30.2 bhp की अधिकतम पावर जेनरेट करती है। यह क्रूजर बाइक शुरुआती कीमत 2,49,361 लाख रुपये एक्स शोरूम में मिलती है।

और पढ़िए – इस टू व्हीलर निर्माता कंपनी ने खोले अपने तुरुप के पत्ते, अगले 18 महीने में दो नए ईवी स्कूटर और एक बाइक करेगी लॉन्च

दो वेरिएंट और एंटी लॉकिंग सिस्टम

इसके फिलहाल दो वेरिएंट हैं और इसमें एक ही कलर ऑप्शन मिलता है। इस मोटरसाइकिल का टॉप मॉडल 2,55,872 एक्स शोरूम में मिलता है। Jawa Perak 32.74 Nm का टॉर्क देता है। सेफ्टी के लिए इस बाइक के फ्रंट और रियर पहियों में डिस्क ब्रेक दिया गया है। इसमें एंटी लॉकिंग सिस्टम भी मिलता है, जो चालक को सुरक्षित बनाता है।

टैन-ब्राउन लेदर सीट देती है क्लासिक लुक

Jawa Perak में लंबा व्हीलबेस के साथ लो-स्लंग प्रोफ़ाइल मिलता है। यह मैट ब्लैक-ग्रे पेंट जॉब के साथ काले रंग की थीम में मिलती है। फ्यूल टैंक, साइड पैनल और फेंडर पर गोल्ड पिनस्ट्रिपिंग को स्टाइलिश बनाया गया है। इसमें टैन-ब्राउन लेदर सीट मिलती है, जो इसे क्लासिक लुक देती है।

और पढ़िए – Toyota का नया धमाका, C-HR मॉडल टेस्टिंग के दौरान हुआ स्पॉट

आरामदायक सफर के लिए धाकड़ सस्पेंशन यूनिट

जावा पेराक में एलईडी टेल लैंप को छोड़कर चारों ओर पारंपरिक हलोजन लैंप दिए गए हैं। इसमें इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर एक सर्कुलर यूनिट के साथ आता है। इसमें ओडोमीटर के लिए एक छोटी डिजिटल यूनिट है जिसे जावा स्टैंडर्ड से लिया गया है। मोटरसाइकिल आगे की ओर टेलिस्कोपिक फोर्क्स और पीछे की सीट के नीचे एक मोनोशॉक माउंट सस्पेंशन मिलता है। बाजार में यह बाइक Royal Enfield Classic 500 को टक्कर देती है।

और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें

First published on: May 28, 2023 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें