Car dealer scams: साल का आखिरी महीना भी अब खत्म होने को है। इस समय एक नई कार खरीदने का यह सबसे अच्छा समय माना जा जाता है। टारगेट पूरा करने और स्टॉक को क्लियर करने के लिए कार कंपनियां और डीलर्स काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर करते हैं। लेकिन इसी के साथ कार डीलर्स आपको बेवक़ूफ भी बना हैं जिसका अंदाजा भी आपको नहीं होता। अगर आप भी 31 दिसंबर तक एक नई कार खरीदने की तैयारी में हैं तो यहां हम आपको कुछ जरूरी जानकारी दे रहे हैं जिनसे आप डीलर्स की बातों में फंसने से बच सकते हैं…
नई कार के प्राइस ब्रेकअप में एक्स-शोरूम कीमत के साथ ही एक्सटेंडेड वारंटी प्राइस, रजिस्ट्रेशन, इंश्योरेंस और कई प्रकार की एक्सेसरीज जैसी चीजों को शामिल किया जाता है। इसमें भी इंश्योरेंस और एक्सेसरीज को कम करवाना या बदलना आपके हाथ में होता है, जिसके चलते ऑन-रोड कीमत को काफी कम किया जा सकता है।
फालतू चीजें लगाने से बचें
वैसे तो आजकल जितनी भी कारें आने लगी हैं उनमें वो सभी जरूरी फीचर्स होते हैं जो डेली काम आते हैं। लेकिन डीलर्स प्राइस ब्रेकअप में काफी चीजें एड कर देते हैं जिनकी शायद आपको जरूरत भी ना पड़े, और इसलिए गाड़ी बाद में आपको महंगी पड़ जाती है।
इंश्योरेंस चेक करें
इसके अलावा डीलर आपको जो कार इंश्योरेंस ऑफर कर रहा है, अगर आपको वो समझ में न आये या आपको उससे बेहतर इंश्योरेंस कहीं से ले सकते हैं जोकि आपको सस्ता भी पड़ेगा। लेकिन इस बात पर भी ध्यान दें कि कार की डिलीवरी लेते समय इंश्योरेंस पेपर आपके पास होने चाहिए, वरना आपकी कार शोरूम से बाहर नहीं जा पाएगी।
एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज
इंश्योरेंस के अलावा आप कार से एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज को भी हटा सकते हैं। डीलर आपको एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज खरीदने के लिए बार-बार बोलेगा लेकिन आप अपनी जरूरत के हिसाब से लें…एक्सटेंडेड वारंटी पैकेज हमारे हिसाब से फायदे का सौदा नहीं है… डीलर इस बात पर डराने की कोशिश करते हैं कि अगर इंज खुला तो आपको काफी नुकसान हो सकता है.. जबकि ज्यादातर मामलों में ऐसा नहीं होता।
एक्सेसरीज लगाने से बचें
नई कार पर एक्सेसरीज लगवाने के लिए भी डीलर आपको बोलेगा, क्योंकि एक्सेसरीज पर ही डीलर्स को सबसे ज्यादा फायदा होता है। डीलर आपको डराएगा कि अगर आप बाहर से एक्सेसरीज लगवाते हैं तो गाड़ी की वारंटी खत्म हो जाएगी। जबकि बिना वायरिंग कट किये हुए एक्सेसरीज लगवाते हैं तो वारंटी पर असर नहीं पड़ता।
इन बातों का भी रखें ध्यान
अगर आप कार को लोन ले रहे हैं तो सबसे पहले अलग-अलग बैंकों और फाइनेंस कंपनियों से रेट ऑफ़ इंटरेस्ट के बारे में बात करें और जहां से भी आपको बेस्ट लोन कम दाम में मिले वहीं से डील को लॉक करें, इससे आपको कार काफी सस्ती मिलेगी।