---विज्ञापन---

ऑटो

⁠Upcoming Bikes & Scooter: इलेक्ट्रिक से एडवेंचर तक… दिसंबर 2025 में लॉन्च होंगी ये धांसू बाइक्स और स्कूटर्स

दिसंबर 2025 भारत के दोपहिया बाजार के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने कई बड़ी कंपनियां अपनी नई बाइक्स और स्कूटर्स लॉन्च करने जा रही हैं. इसमें इलेक्ट्रिक स्कूटर से लेकर दमदार BMW जैसे एडवेंचर बाइक तक, हर सेगमेंट में नए ऑप्शन आने वाले हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 4, 2025 14:40
Upcoming Bikes in december
दिसंबर 2025 में बाइक-स्कूटर का महाधमाका! ( प्रतीकात्मक फोटो)

⁠Upcoming Bikes and Scooter 2025: साल आखिरी महीना दिसंबर 2025 टू व्हीलर खरीदने वालों के लिए बेहद खास होने वाला है. महीने के आखिर तक भारत में एक से बढ़कर एक नई बाइक और स्कूटर लॉन्च होने की तैयारी में है. BMW, Suzuki, Bajaj और इटली की मशहूर कंपनी FB Mondial जैसी बड़ी कंपनियां इस महीने अपने नए मॉडल पेश करने जा रही हैं. इसमें सबसे ज्यादा चर्चा BMW F450 GS एडवेंचर बाइक और FB Mondial की भारत में वापसी को लेकर है. आइए जानते हैं दिसंबर 2025 में लॉन्च होने वाली सभी बड़ी बाइक्स और स्कूटर्स की डिटेल्स.

Suzuki e-Access

---विज्ञापन---

Suzuki अपनी पॉपुलर Access स्कूटर को इस बार पेट्रोल नहीं, बल्कि इलेक्ट्रिक अवतार में लाने वाली है. कंपनी मिड दिसंबर या महीने के आखिरी वीक में अपनी नए इलेक्ट्रिक स्कूटर Suzuki e-Access को पेश कर सकती है. Honda, TVS और Bajaj पहले ही इलेक्ट्रिक स्कूटर लॉन्च कर चुके हैं, अब Suzuki भी इस रेस में उतर रही है. कंपनी अपने डीलरशिप पर धीरे-धीरे चार्जिंग पॉइंट्स लगवा रही है, जिससे साफ है कि लॉन्च की तैयारी पूरी हो चुकी है. 

FB Mondial Piega 452

---विज्ञापन---

इटैलियन बाइक ब्रांड FB Mondial दिसंबर में  इंडिया बाइक वीक (IBW) के जरिए भारत में दोबारा एंट्री करने जा रहा है. जिसमें कंपनी अपनी नई बाइक Piega 452 लॉन्च करेगी. इसमें 449.5cc का लिक्विड-कूल्ड, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा, जो 47.5 PS की पावर और 39 Nm का टॉर्क पैदा करता है. इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा. इस ब्रांड को भारत में Motohaus लाएगी और कंपनी यहां मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाने की भी योजना बना रही है, ताकि बाइक्स को लोकली असेंबल किया जा सके.

Bajaj की नई 125cc बाइक

Bajaj भी इस महीने एक नई 125cc बाइक लॉन्च कर सकता है. यह बाइक N125 प्लेटफॉर्म पर बेस्ड होगी और Classic Pulsar 125 और NS 125 से ज्यादा स्पोर्टी और एडवांस फीचर्स के साथ आएगी. 

Harley-Davidson X440T

Hero MotoCorp और Harley-Davidson मिलकर भारत में X440T मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में हैं. यह बाइक मौजूदा X440 पर ही बेस्ड होगी, लेकिन इसमें नए डिजाइन एलिमेंट्स और कुछ एडवांस फीचर्स मिलने की उम्मीद है. इसमें 440cc का वही इंजन रहेगा. यह बाइक सीधे तौर पर Royal Enfield Classic 350 को टक्कर देगी.

ये भी पढ़ें- 2025 में सबसे ज्यादा पॉपुलर रहीं ये 15 कारें, लिस्ट में देखें किसने मचाया धमाल

BMW F450 GS

दिसंबर 2025 की सबसे बड़ी लॉन्च BMW F450 GS एडवेंचर बाइक मानी जा रही है. इस बाइक को TVS और BMW ने मिलकर तैयार किया है और इसका प्रोडक्शन तमिलनाडु के होसुर प्लांट में होगा. इसमें 420cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा. इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल, स्लिपर क्लच, क्विक शिफ्टर और इंजन ब्रेक कंट्रोल जैसे हाई-एंड फीचर्स मिलेंगे. एडवेंचर बाइक पसंद करने वालों के लिए यह साल की सबसे बड़ी सौगात हो सकती है.

Brixton Crossfire 500 Storr

Brixton Crossfire 500 Storr भी इंडिया बाइक वीक 2025 में लॉन्च की जाएगी. इसे भी Motohaus भारत में लेकर आ रही है. इसमें 486cc का पैरेलल-ट्विन इंजन मिलेगा और यह एक फुल एडवेंचर बाइक होगी. यह सीधे तौर पर Honda NX500, Benelli TRK 502 और आने वाली BMW F450 GS को टक्कर देगी. इसका डिजाइन और अपील एडवेंचर टूरिंग पसंद करने वाले राइडर्स के लिए खास होगी.

ये भी देखें…


First published on: Dec 04, 2025 02:40 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.