भारत में अब जितनी भी कारें लॉन्च हो रही हैं उन सभी में सेफ्टी फीचर्स की कोई कमी नहीं है। यही कारण है कि कारें महंगी हों रही हैं। आजकल ग्राहक भी कार में सेफ्टी फीचर्स और रेटिंग सबसे पहले देखते है। कुछ साल पहले तक कारों में सिंगल और ड्यूल एयर बैग्स ही देखने को मिलते थे लेकिन अब कारों में 7 एयरबैग्स आने लगे हैं। अगर आप भी एक ऐसी ही गाड़ी की तलाश में तो यहाँ हम आपको कुछ अच्छे ऑप्शन की जानकारी दे रहे हैं…
Mahindra BE 6 (7-एयरबैग्स)
Mahindra BE 6 अपने सेगमेंट की सबसे स्टाइलिश डिजाइन वाली इलेक्ट्रिक एसयूवी है जो कई एडवांस फीचर्स के साथ आती है। इसके Pack 3 Select और Pack 3 वेरिएंट्स में 7 एयरबैग दिए जाते हैं। फुल चार्ज में यह 500 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज ऑफर करती है। Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की है। इसकी कीमत 24.5 लाख से लेकर 26.9 लाख रुपये तक है।

tata safari
Tata Safari (7-एयरबैग्स)
टाटा सफारी एक दमदार और पॉपुलर एसयूवी है। सेफ्टी के लिए इसके Accomplished और Accomplished Plus वेरिएंट में 7 एयरबैग की सुविधा मिलती है। इसे Global NCAP और Bharat NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है। इसके अलावा इसमें 360 डिग्री कैमरा और लेवल 2 ADAS की भी सुविधा दी जा रही है। इंजन की बात करें तो इसमें 2-लीटर डीजल इंजन दिया गया है, जो 170 PS की पावर और 350 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसके इंजन को 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ पेश किया जाता है। सफारी के 7 एयरबैग्स वाले वेरिएंट की कीमत कीमत 23.85 लाख रुपये से लेकर 26.5 लाख रुपये तक है।
Mahindra XUV700 AX7L (7-एयरबैग्स)
Mahindra XUV700 एक दमदार और आरामदायक एसयूवी है। इसके AX7L वेरिएंट में 7 एयरबैग की सुविधा मिलती है। इसे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है इतना ही नहीं इसमें 360 डिग्री कैमरा भी दिया है। परफॉरमेंस के लिए इसमें 2-लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2-लीटर डीजल इंजन का ऑप्शन दिया जाता है। इसका इंजन 200 PS की पावर और 450 Nm तक का टॉर्क जनरेट करता है। इसके अलावा, इसमें 360 डिग्री कैमरा, लेवल 2 ADAS और कई आरामदायक सुविधाएं दी जाती है। AX7L वेरिएंट की कीमत 22.24 लाख रुपये से लेकर 24.99 लाख रुपये तक है।
यह भी पढ़ें: