---विज्ञापन---

ऑटो

Honda Activa को खतरा! 45% की ग्रोथ के साथ TVS के इस स्कूटर ने दी कांटे की टक्कर

TVS Jupiter की बिक्री ने इस बार Honda Activa को हिला डाला है। इस बार जुपिटर की बिक्री एक लाख के पार जा चुकी है जिससे एक्टिवा के No.1 के ताज को खतरा है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Feb 17, 2025 09:57

Honda Activa देश का अबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। हर महीने इस स्कूटर की जमकर बिक्री होती है। लेकिन जब से TVS Jupiter बाजार में आया है तब से एक्टिवा के ताज पर खतरा मंडरा रहा है। होंडा ने काफी समय से इस स्कूटर में कुछ नया नहीं किया है। वहीं जुपिटर अब नए अवतार में आ चुका है जिसकी वजह से लोग इस स्कूटर को खूब पसंद कर रहे हैं। पिछले महीने इस स्कूटर की बिक्री एक लाख के पार जा चुकी है। आइये जानते हैं इन दोनों स्कूटर की बिक्री बीते महीने कैसी रही।

---विज्ञापन---

Jupiter ने Activa को दी कांटे की टक्कर

Honda Activa की पिछले महीने 1,66,739 यूनिट्स की बिक्री हुई जबकि पिछले साल की समान अवधि में कंपनी ने एक्टिवा स्कूटर की 1,45,252 यूनिट्स की बिक्री की थी। ऐसे में इस बार इस स्कूटर की 7,021 कम यूनिट्स बिकी हैं, इसके बाद भी यह स्कूटर अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर बना है। वहीं TVS  Jupiter इस बार जमकर बिका है और होंडा एक्टिवा को काफी टक्कर भी दे पाया है।

पिछले महीने जुपिटर की 1,07,847 यूनिट्स की बिक्री हुई। जबकि बीते साल जुपिटर की सिर्फ 74,225 यूनिट्स की बिक्री हुई। इस बार कंपनी ने इस स्कूटर की 33,622 यूनिट्स ज्यादा बेचीं हैं। इतना ही नहीं इस स्कूटर की YOY ग्रोथ 45.30% बढ़ गई। इस बार जुपिटर ने की बढ़ती ग्रोथ को देखकर साफ़ लग रहा है कि अब एक्टिवा के ताज पर खतरा मंडराना शुरू हो गया है।

---विज्ञापन---

क्या एक्टिवा से आगे निकला पाएगा जुपिटर?

TVS Jupiter में इस बार कई बड़े और स्मार्ट बदलाव किये हैं। यह स्कूटर अब पहले से बेहतर हुआ है। डिजाइन से लेकर फीचर्स और इंजन के मामले में नया जुपिटर एडवांस्ड हो चुका है जबकि एक्टिवा स्कूटर में अब कुछ भी नया नहीं है। वहीं आज के बदलते दौर में लोगों को हर समय कुछ ना कुछ नया चहिये। ऐसे में जुपिटर बिक्री के मामले में एक्टिवा को कांटे की टक्कर दे सकता है।

फरवरी महीने की बिक्री के नतीजे जब  सामने आयेंगे तब तस्वीर थोड़ी और क्लियर होगी। Jupiter 110 स्‍कूटर में 113.3cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया है जो फ्यूल इंजेक्शन तकनीक के साथ आता है और 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क ऑफर करता। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 82kmph है। यहां नए जुपिटर का इंजन न सिर्फ एडवांस्ड है बल्कि पावरफुल भी है।

यह भी पढ़ें: एक महीने में 2.59 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदी Hero की ये बाइक, होंडा शाइन से है मुकाबला

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Feb 17, 2025 09:57 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें