---विज्ञापन---

ऑटो

बढ़िया माइलेज, दमदार इंजन, ये हैं देश के सबसे लोकप्रिय स्कूटर, जानें कीमत

Best scooter in India: अगर आप एक दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं रहे हैं तो यहां हम आपको 100cc और 125cc इंजन बारे स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 8, 2025 22:39

Best Scooter for Family: देश में स्कूटर सेगमेंट अब काफी बड़ा हो गया है। लगाता नए-नए आ रहे हैं। 110cc इंजन और 125cc इंजन वाले स्कूटर खूब पसंद किया जा रहे हैं। मेट्रो सिटी में स्कूटर खूब बिकते हैं। हैवी ट्रैफिक में भी स्कूटर आसानी  से राइड किये जा सकते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही दमदार स्कूटर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम आपको दो सबसे दमदार स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं…

---विज्ञापन---

TVS Jupiter 110

TVS Jupiter 110 एक अच्छा स्कूटर है और अब यह काफी एडवांस्ड भी हो गया है। इसमें कई अच्छे फीचर्स को शामिल किया गया है। इंजन की बात करें तो Jupiter 110 में 113.3cc का इंजन दिया है जो 5.9kw की पावर और 9.8 NM का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें CVT गियरबॉक्स की सुविधा मिलती है। नए जुपिटर में बेस्ट इन क्लास स्पीडोमीटर दिया है। डिजाइन के मामले में यह स्कूटर अब स्मार्ट लगता है। इसमें USB पोर्ट की सुविधा मिलती है जिससे आप अपना स्मार्टफोन भी चार्ज कर सकते हैं। इसकी सीट के नीचे 33 लीटर का स्पेस मिल जाता है, जहां दो हेलमेट या बैग रख सकते हैं। इस स्कूटर की कीमत 73,700 रुपये से शुरू होती है। यह वैल्यू फॉर मनी स्कूटर है।

Access 125

Suzuki Access 125

सुजुकी एक्सेस 125 अपने सेगमेंट का सबसे भरोसेमंद स्कूटर है। है। डिजाइन सिंपल और दमदार परफॉर्मेंस इसकी पहचान है। डेली यूज़ के लिए यह अच्छा स्कूटर है। सामान रखने के लिए इसमें  आपको अच्छा स्पेस भी मिल जाता है लेकिन इसमें दो हेलमेट एक साथ नहीं रखते। इस स्कूटर में 125 cc का इंजन दिया है जो 8.7 PS की पावर और 10 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन फ्यूल इंजेक्शन टेक्नोलॉजी से लैस है। इसमें ना सिर्फ बढ़िया माइलेज मिलती है बल्कि इसके चलाना भी आसान है ।Access 125 की एक्स-शोरूम कीमत 86 हजार रुपये से शुरू होती है। फैमिली क्लास को यह स्कूटर पसंद आ सकता है पर यूथ को अब इसका डिजाइन पुराना लगने लगा है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 08, 2025 03:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें