---विज्ञापन---

ऑटो

छोटे किसानों के लिए ये हैं बेस्ट मिनी ट्रैक्टर, खेतों का काम होगा आसान

Best Mini Tractor: खेती-किसानी में मुनाफा चाहिए तो ट्रैक्टर जरूर खरीदें। कुछ ट्रैक्टर तो इतने फास्ट हैं कि 1 घंटे में खेत की जुताई कर देते हैं। ऐसे में हम किसानों के लिए बेस्ट ट्रैक्टर की जानकारी दे रहे हैं जो काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 22, 2025 00:20

किसानों के लिए जमीन और ट्रैक्टर काफी खास होते हैं। खेती में मुनाफा चाहिए तो ट्रैक्टर जरूर होना चाहिए। आजकल ट्रैक्टर काफी एडवांस्ड आने लगे हैं। वहीं बात करें छोटे किसानों के लिए तो मिनी ट्रैक्टर इस समय सबसे अच्छे ऑप्शन माने जाते हैं। आम तौर पर 5 एकड़ से कम जोत वाले, छोटे किसान माने जाते हैं। अगर आप भी एक ऐसा ही मिनी ट्रैक्टर खरीदने की सोच रहे हैं तो यहां हम तीन सबसे दमदार और किफायती ट्रैक्टर के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

---विज्ञापन---

Mahindra Jivo 245 DI

महिंद्रा का Jivo 245 DI एक दमदार मिनी ट्रैक्टर है। यह अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रैक्टरों में से एक है। खास बात ये है कि महिंद्रा जीवो 245 DI फोर व्हील ड्राइव के साथ आता है। यह ट्रैक्टर छोटा होने के बावजूद कई एडवांसड फीचर्स से लैस है और बहुत ताकतवर और कठिन परिस्थितियों में काम करने का काबिल बनाता है।

इंजन की बात करें इसमें 1366cc का इंजन दिया है जो 24HP की ताकत देता है। इंजन कॉम्पैक्ट होने के साथ बेहतर माइलेज ऑफर करता है। इसमें पावर स्टीयरिंग दिया है। इसकी लिफ्टिंग क्षमता 750 किलोग्राम है। कीमत की बात करें तो महिंद्रा Jivo 245 DI की एक्स-शोरूम 5.67 लाख से 5.83 लाख रुपये है।

---विज्ञापन---

Sonalika GT 20

सोनालिका के ट्रैक्टर किफायती होने के साथ बढ़िया प्रदर्शन करते हैं। मिनी ट्रैक्टर सेगमेंट में सोनालिका का GT 20 ट्रैक्टर एक अच्छा आप्शन है। यह कॉम्पैक्ट है और दमदार है। इसमें एडवांस फीचर्स दिए गए हैं। इंजन की बात करें तो सोनालिका GT 20 में 3 सिलेंडर वाला 952cc का इंजन लगा है जो 20HP की पावर देता है।

इस ट्रैक्टर में 4 व्हील ड्राइव सिस्टम मिलता है। सोनालिका GT 20 की लिफ्टिंग क्षमता 650 किलो है। इस ट्रैक्टर का वजन 790 किलोग्राम है। कीमत की तो इस ट्रेक्टर कीमत 3.41 लाख से लेकर 3.80 लाख रुपये है।

Swaraj Code

स्वराज कोड एक उत्तम मिनी ट्रैक्टर है। स्वराज के ट्रैक्टर किफायती और ताकतवर इंजन के लिए जाने जाते हैं और साथ ही इनका रखरखाव भी कम रहता है। स्वराज कोड भी छोटे खेतों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है। छोटे किसानों के लिए यह बेहद किफायती ऑप्शन साबित हो सकता है। स्वराज कोड छोटा होने के बावजूद दमदार प्रदर्शन करता है।

यह ट्रैक्टर हाई-टेक फीचर्स से लैस है और साथ ही इसमें माइलेज भी काफी अच्छी मिलती है। स्वराज कोड में सिंगल सिलेंडर का 11 HP वाला लगा है जो बेहतरीन माइलेज देता है। यह कॉम्पैक्ट ट्रैक्टर और खेतों में बढ़िया काम कर सकता है। स्वराज कोड की लिफ्टिंग क्षमता 220 किलो है। इस ट्रैक्टर की एक्स-शो रूम कीमत 2.59 लाख रुपये से शुरू होती है।

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 17, 2025 05:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें