---विज्ञापन---

ऑटो

200km से ज्यादा की रेंज के साथ आने वाली बेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक्स, जानें कीमत

अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है जिसकी कीमत सही हो और रेंज भी काफी बढ़िया हो तो यहां हम आपको तीन अच्छे ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं...

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Mar 15, 2025 10:46

भारत में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड अब तेजी से बढ़ने लगी है। ग्राहकों के पास अब ऑप्शन खूब हैं। नए-नए मॉडल बाजार में आ रहे हैं। अगले दो-तीन साल में कई नए मॉडल बाजार में आ सकते हैं। अगर आप भी एक ऐसी इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है जिसका डिजाइन स्पोर्टी, कीमत सही हो और रेंज भी काफी बढ़िया हो तो यहां हम आपको तीन अच्छे ऑप्शन के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो आपके डेली यूज़ के लिए उपयोगी साबित हो सकती हैं…

---विज्ञापन---

Ola Roadster X Plus

ओला रोडस्टर एक्स प्लस एक अच्छा ऑप्शन हो सकती है। इस बाइक में  दो बैटरी पैक के ऑप्शन हैं जिसमें  4.5 kWh और 9.1 kWh  के बैटरी दिए हैं, इसमें लगी छोटी बैटरी सिंगल चार्ज में 252 किलोमीटर की रेंज देती है, जबकि बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज में 501 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। रोडस्टर एक्स प्लस की कीमत 84,999 रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू होती है। ओला की यह बाइक अच्छी तो है लेकिन सेफ्टी को लेकर ग्राहकों में मन में भरोसा भी कम है। उम्मीद करते हैं कि इस बाइक में कोई शिकायत ना आये।

---विज्ञापन---

Ultraviolette F77

अल्ट्रावॉयलेट F77 मैक 2 एक अच्छी बाइक है यह दो वैरिएंट में उपलब्ध है इसके स्टैंडर्ड वर्जन में 7.1 kWh बैटरी पैक है, जबकि रीकॉन वेरिएंट में 10.3 kWh बैटरी पैक है, जिसकी रेंज क्रमशः 211 किलोमीटर और 323 किलोमीटर बताई गई है। इस बाइक का डिजाइन बेहद स्पोर्टी है जो इसका प्लस पॉइंट है। यूथ को यह बाइक पसंद आएगी।  F77 मैक इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 2.99 लाख रुपये (एक्सशोरूम) से शुरू होती है। डेली यूज़ के लिए यह एक अच्छी बाइक साबित हो सकती है

Raptee T 30

हाल ही में आई Raptee T 30 इलेक्ट्रिक बाइक अपने डिजाइन और रेंज की वजह इ चर्चा में है इसमें 5.4 kWh  का बैटरी पैक दिया है जो 28.6HP और 70 Nm का टॉर्क देता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज में यह बाइक 200 किलोमीटर तक की रेंज ऑफ़र करती है। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 2.39 लाख रुपये है। इस बाइक का डिजाइन स्पोर्टी है, यूथ को यह बाइक खूब पसंद आ सकती है। लेकिन फैमिली क्लास के लिए यह बाइक नहीं है।  

यह भी पढ़ें: Mahindra XUV 3XO Vs Kia Syros: कौन सी एसयूवी है बेहतर? खरीदने से पहले जानें

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Mar 15, 2025 10:46 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें