Bajaj cng bike may be launched on 18 june 2024 details in hindi: पेट्रोल के बढ़ते दामों के बीच लोग सीएनजी की बाइक का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच बजाज की नई सीएनजी बाइक के 18 जून 2024 को लॉन्च होने की सुगबुगाहट है। कंपनी ने एक इवेंट में इसका खुलासा किया है। यह बाइक कैसी होगी? यह कितने की माइलेज देगी और इसकी कीमत कितनी होगी अब सबके मन में यही सवाल है?
हाई माइलेज के साथ स्टाइलिश लुक
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कंपनी अपनी इस बाइक को 100 से 125 सीसी इंजन ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें एडवांस सेफ्टी फीचर्स जैसे डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम दिए जाएंगे। हालांकि कंपनी ने अभी अपनी इस बाइक की कीमत और अन्य डिटेल का खुलासा नहीं किया है। यह बाइक एक लाख रुपये एक्स शोरूम कीमत पर मिलेगी। इसमें दो से पांच किलो तक की गैस क्षमता वाला सिलेंडर मिल सकता है। यह बाइक 80 से 90 किलोमीटर प्रति किलो के हिसाब से माइलेज देगी।
टेस्टिंग के दौरान की गई स्पॉट
इससे पहले Bajaj cng बाइक को टेस्टिंग के दौरान कई बार स्पॉट किया गया है। इस बाइक में फ्यूल टैंक पर ग्राफिक्स मिलेंगे, यह बाइक आरामदायक सफर के साथ टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन पावर के साथ आएगी। बाइक में एलईडी लाइट मिल सकती हैं। बाइक में बड़ी हेडलाइट के साथ चौड़ी सीट मिलेगी। इसके एग्जॉस्ट हाई एंड बनाया जा सकता है।
Bajaj Platina में 72 kmpl की माइलेज
Bajaj Platina कंपनी की एंट्री लेवल बाइक है, जिसमें 102 cc का हाई माइलेज इंजन मिलता है। यह बाइक 72 kmpl की माइलेज देती, जो 4 स्पीड मैनुअल इंजन के साथ आती है। इस बाइक में 117 kg का वजन है और बजाज की इस बाइक में 11 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। बाइक की सीट हाइट 807 mm की है, जिससे कम हाइट वाले लोग भी इसे आसानी से चला सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Tata की इन कारों की कीमत 10 लाख से कम, क्यों लें मंहगी गाड़ियां? जब इनमें ही एडवांस फीचर्स
ये भी पढ़ें: Maruti और Hyundai की 9 लाख से कम कीमत वाली यह कारें है बेस्ट, 30 की माइलेज और शानदार फीचर्स