नई दिल्ली: भारत में इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री लगातार बढ़ती ही जा रही है और कई बड़ी-बड़ी कंपनियां इस मार्केट पर अपनी पकड़ बनाने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर लॉन्च कर रही है। इसी कड़ी में भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर वाहन बनाने वाली कंपनियों में से एक बजाज ने अपने सबसे प्रसिद्ध स्कूटर बजाज चेतक को एक नए रूप में लॉन्च किया है। ‘हमारा बजाज’ के नाम से मशहूर ये स्कूटर अब इलेक्ट्रिक हो गया है और इसमें नए लुक्स के साथ बेहतरीन फीचर्स भी मौजूद हैं।
बजाज चेतक के फीचर्स
बजाज के इस शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई फीचर्स मौजूद हैं। इसके लुक की बात करें तो इसको काफी स्टायलिश बनाया गया है और फ्रंड लाइट भी गोल है। इसकी बॉडी मेटल की है जो कि इसे मजबूती प्रदान करती हैं। इसके डिस्प्ले में बैटरी परसेंटेज के साथ साथ जीपीएस, ब्ल्यूटूथ चार्जिंग, जियो मेप्स, इंटरनेट कनेक्टिविटी, एलईडी लैंप्स आदि मौजूद हैं। इसमें लिथियम आयन बैटरी पैक लगाया है जिसके साथ 4080W की बीएलडीसी इलेक्ट्रिक मोटर को जोड़ा गया है। कंपनी द्नवारा इस बैटरी पर 3 साल की वारंटी दी जाती है।
सिंगल चार्ज में कितना चलेगा बजाज चेतक ?
कंपनी के मुताबिक बजाज चेतक में दो मोड मौजूद हैं और इसी के हिसाब से इसका माइलेड तय होता है। इसका पहला मोड इको है जिसमें सिंगल चार्ज पर स्कूटर 95 किलोमीटर चलता है। वहीं दूसरा स्पोर्ट्स मोड है जिसमें सिंगल चार्ज पर स्कूटर 85 किलोमीटर चलता है।
.और पढ़िए –MG Air EV: 2 डोर और 4 सीटर इस बजट EV Car कार की कीमत बस इतनी सी, जानें फीचर्स
बजाज चेतक की भारत में कीमत
बजाज द्वारा लॉन्च किए गए इस प्रीमियम स्कूटर की भारत में कीमत 1.51 लाख रुपए रखी गई है। ये एक्स शोरुम प्राइज है और ऑन रोड होने के बाद 1,57,943 रुपये हो जाती है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें