---विज्ञापन---

153km रेंज के साथ Bajaj Chetak का नया अवतार हुआ लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स

Bajaj Chetak 35 Series: बजाज ऑटो ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक का नया अवतार पेश किया है। इसका डिजाइन भले ही पहले जैसा है पर इसमें नए फीचर्स को शामिल किया गया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 20, 2024 19:05
Share :

New Bajaj Chetak 35 Series: बजाज ऑटो ने भारत में नई चेतक 35 सीरीज को लॉन्च किया है। नया चेतक पहले से एडवांस्ड और स्मार्ट हो गया है। इसमें कई नए और जरूरी फीचर्स को भी शामिल किया गया है। खास बात ये है कि अब यह सिंगल चार्ज पर ज्यादा रेंज भी ऑफर करेगा। बजाज ने नए चेतक स्कूटर को डेली यूज को ध्यान में रखते हुए ही डिजाइन किया है। आइए जानते हैं नई Bajaj Chetak 35 सीरीज में  क्या कुछ खास देखने को मिलेगा।

बैटरी और रेंज

नई चेतक 35 सीरीज में 3.5 kWh की अंडरफ्लोर बैटरी पैक दिया है। बजाज ऑटो की तरफ से दावा किया गया है कि इसमें लगी बैटरी के फुल चार्ज होने पर 153 किलोमीटर की रेंज मिलेगी जबकि इसकी रियल टाइम रेंज 125km किलोमीटर है। इसमें 950W के ऑनबोर्ड चार्जर की भी सुविधा दी है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी महज 3 घंटे में ही 80% तक चार्ज हो जाती है। इस स्कूटर को आप सामान्य घरेलू पावर सॉकेट से कनेक्ट करके भी आसानी से चार्ज कर सकते हैं स्कूटर की टॉप स्पीड 73 kmph है। इसमें इको और स्पोर्ट्स मोड दोनों दिया गया है।

---विज्ञापन---

35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज

चेतक 35 सीरीज को पूरी तरह से नए प्लेटफॉर्म पर लाया गया है। सामान रखने के लिए इसमें 35 लीटर अंडर-सीट स्टोरेज भी दिया गया है, जिसमें आप जरूरी सामान के अलावा बैग या हेलमेट भी आसानी से रख सकते हैं। इतना ही नहीं चार्जिंग के लिए एक अलग कम्पार्टमेंट दिया गया है। सामान रखने के लिए कई छोटे स्टोरेज भी दिए गए हैं।

---विज्ञापन---

फीचर्स और कीमत

नए चेतक इलेक्ट्रिक स्कूटर में फीचर्स काफी अच्छे दिए हैं। नए स्कूटर में एक TFT टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया है जो इंफोटेनमेंट सिस्टम और इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दोनों तरह काम करता है । इसमें इंटिग्रेटेड मैप, म्यूजिक कंट्रोल, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, कॉल एक्सेप्ट-रिजेक्ट और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन जैसी सुविधाएं दी गई है इसमें डॉक्यूमेंट स्टोरेज, 35 लीटर का बूट स्पेस, जियो फेंसिंग, थेफ्ट अलर्ट, एक्सीडेंट अलर्ट, स्पीड अलर्ट, जैसे सेफ्टी फीचर्स भी दिए गए हैं।

नई बजाज Chetak 35 सीरीज को कुल दो वेरिएंट्स में उतारा गया है। इसके बेस वेरिएंट (3502) की कीमत 1,20,00 रुपये है जबकि टॉप वेरिएंट (3501) की कीमत 1,27,243 रुपये है । कंपनी ने दोनों वेरिएंट्स की ऑफिशियल बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहक आधिकारिक वेबसाइट के जरिये स्कूटर को बुक कर सकते हैं। नई Bajaj Chetak 35 सीरीज का असली मुकाबला Ather Rizta, TVS iQube, Ampere Nexus और Ola S1 से होगा।

यह भी पढ़ें: Hyundai Creta को टक्कर देती है ये SUV, अब 3 लाख का मिल रहा है डिस्काउंट

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 20, 2024 07:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें