---विज्ञापन---

Bajaj का नया स्कूटर, लग्जरी फीचर्स और हाई क्लास लुक, जानें कीमत

Bajaj Chetak 3201 Special Edition ये हाई स्पीड इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसे खास न्यू जनरेशन के लिए ब्लैक थीम में पेश किया गया है। इसमें एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलेंगी।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Aug 6, 2024 16:18
Share :
Bajaj Chetak 3201 Special Edition
Bajaj Chetak 3201 Special Edition

Bajaj Chetak 3201 Special Edition comparision TVS iQube: टू व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपने हाई सेल Chetak 3201 का Special Edition लॉन्च किया है। ये धकाड़ ईवी स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 136 km तक चलेगा। यंगस्स्टर्स के लिए इस स्कूटर में नए कलर्स और लग्जरी फीचर्स दिए गए हैं। बाजार में ये स्कूटर अपने प्राइस रेंज में TVS iQube से कम्पीट करता है। बजाज अपने इस नए स्कूटर को 1.28 लाख रुपये एक्स शोरूम प्राइस में ऑफर कर रही है। खास बात ये है कि ये Amazon पर भी अवेलेबल है।

नए स्कूटर में कलर टीएफटी डिस्प्ले और डिजिटल मीटर 

यह नया स्कूटर खास ब्लैक थीम में पेश किया गया है, इसमें आरामदायक सिंगल पीस सीट मिलती है। ये स्कूटर न्यू जनरेशन के लिए एडवांस फीचर्स के साथ मिलेगा। इसमें कलर टीएफटी डिस्प्ले और डिजिटल मीटर मिलता है। ये स्कूटर ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और ऑटो हजार्ड लाइट के साथ दिया गया है। स्कूटर में स्लीक एलईडी हेडलाइट मिलती है, इसमें स्टाइलिश टेललाइट है, जो इसके लुक्स को एन्हांस करती है।

ये भी पढ़ें: Hero की इस न्यू जनरेशन बाइक में 65 kmpl की माइलेज, कीमत 49999 से शुरू

स्कूटर में 73 kmph की टॉप स्पीड

बजाज का ये दमदार स्कूटर 73 kmph की टॉप स्पीड देता है। इसमें इको और स्पोर्ट्स दो मोड़ मिलते हैं। इको पर स्कूटर हाई माइलेज देता है वहीं, स्पोर्ट्स में हाई स्पीड जनरेट करता है। ये स्कूटर करीब 5:30 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है। इसमें अलॉय व्हील और सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं। स्कूटर में रियर सीट पर बैकरेस्ट दिया गया है। इसमें लंबी दूरी के सफर के लिए सिंपल हैंडलबार मिलता है।

हाई पावर के लिए 3.4 kwh का बैटरी पैक

बजाज का ये स्कूटर TVS iQube से कम्पीट करता है। टीवीएस की बात करें तो इसमें हाई पावर के लिए 3.4 kwh की बैटरी पैक मिलता है। इस न्यू जनरेशन स्कूटर की टॉप स्पीड 78 km/h की है। यह स्कूटर 1.22 लाख रुपये आन रोड पर मिल रहा है। इसमें 5 इंच का के डिस्प्ले और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसे एडवांस फीचर्स आते हैं।

ये भी पढ़ें: Royal Enfield की इस नई बाइक में मीटर पर पता चलेगा लगाना है कौन सा गियर? जानें लॉन्च डेट

iQube Key 
Highlights
Riding Range 75 km
Top Speed 75 kmph
Kerb Weight 115 kg
Rated Power 3000 W
Seat Height 770 mm
USB Charging Port Yes

फैमिली स्कूटर में 32 लीटर का अंडर सीट स्टोरेज

TVS iQube हाई स्पीड स्कूटर है, ये महज 4.2 सेकंड में 0 से 40km/h तक की रफ्तार पकड़ लेता है। सिंगल चार्ज पर ये स्कूटर 100 किलोमीटर तक की रेंज देता है। इसमें 5 इंच का डिस्प्ले और फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। तेज स्पीड में राइडर की सेफ्टी के लिए इसके फ्रंट में 220mm डिस्क ब्रेक और रियर में 130mm ड्रम ब्रेक दिया गया है। यह फैमिली स्कूटर 32 लीटर के अंडर सीट स्टोरेज के साथ आता है।

ये भी पढ़ें:  Hero की नई E Bike, 70 की माइलेज और महज 35000 कीमत, जानें शानदार फीचर्स

ये भी पढ़ें: 1 लीटर में चलेगी 30 km, Royal Enfield की इस नई बाइक में यंगस्टर्स के लिए अट्रैक्टिव कलर्स

ये भी पढ़ें: 52 की माइलेज, 85 हजार से कम कीमत, ये है Suzuki का हाई स्पीड स्कूटर

SOURCES
HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Aug 06, 2024 03:29 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें