बजाज ऑटो का इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक अब धीरे–धीरे बाजार में अपनी पकड़ बना रहा है। यह एक ऐसा इलेक्ट्रिक स्कूटर है जो फैमिली क्लास के साथ यूथ को भी खूब पसंद आ रहा है । पिछले महीने इसने बिक्री का नया रिकॉर्ड बनाया और OLA इलेक्ट्रिक को पीछे छोड़ दिया। चेतक इलेक्ट्रिक की कीमत 96 हजार रुपये से शुरू होती है। लेकिन अब बजाज ऑटो नया इलेक्ट्रिक चेतक लेकर आ रही है। माना जा रहा है कि स्कूटर कीमत के मामले में मौजूदा मॉडल से सस्ता हो सकता है। भारत के आगामी चेतक का मुकाबला OLA इलेक्ट्रिक के सस्ते स्कूटर से होगा।
नये चेतक में क्या होगा खास ?
हाल ही में बजाज ऑटो के आगामी इलेक्ट्रिक स्कूटर चेतक को पुणे में टेस्टिंग के दौरान देखा गया। स्कूटर को पूरी तरह से कवर किया हुआ था, लेकिन इसके डिजाइन और व्हील्स का अंदाजा गया चुका था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नया मॉडल का डिजाइन मौजूदा चेतक से अलग होगा। इसमें 12 इंच के व्हील्स मिल सकते हैं।
यह भी पढ़ें: इन बाइक्स में मिलती हैं सबसे आरामदायक सीट, कीमत भी आपके बजट में
बेहतर ब्रेकिंग के लिए स्कूटर के फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी इसमें छोटा बैटरी पैक दिया जा सकता है जिसकी रेंज 70-100km की हो सकती है। इसकी टॉप स्पीड 50km तक जा सकती है। इस स्कूटर की कीमत 80 हजार रुपये से कम हो सकती है। यह स्कूटर डेली यूज़ के लिए डिजाइन किया जायेगा। इसे एंट्री लेवल सेगमेंट में लाया जाएगा।
बजाज चेतक बना No.1 स्कूटर
Bajaj Chetak की पिछले 21,389 यूनिट्स की बिक्री हुई और यह देश का बेस्ट सेलिंग स्कूटर बन गया। यह पहली बार है जब बजाज चेतक इलेक्ट्रिक पहले पायदान पर है। कंपनी को उम्मीद है कि चेतक की बिक्री लगातार बेहतर बनी रहेगी। बजाज चेतक क्वालिटी और रेंज की वजह से ग्राहकों को खूब पसंद आ रहा है। अब कंपनी Low बजट स्कूटर पर फोकस कर रही है।
यह भी पढ़ें: हाइब्रिड इंजन के साथ आ रही है नई Hyundai Creta, मारुति ग्रैंड विटारा से होगा मुकाबला