---विज्ञापन---

Auto Expo 2023 में देखने को मिलेंगी एक से बढ़कर एक फीचर्स की कारें! ये 6 SUVs Electric Cars भी होंगी पेश, जानिए…

Auto Expo 2023 upcoming SUVs Electric Cars: ऑटो एक्सपो 2022 इस महीने की 13 तारीख से शुरू होने जा रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे, जिसमें मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किआ, एमजी और बीवाईडी की कारें शामिल हैं। आज हम आपको ऐसी ही 7 इलेक्ट्रिक कारों के बारे […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jan 6, 2023 11:13
Share :
Auto Expo 2023, upcoming Electric Cars

Auto Expo 2023 upcoming SUVs Electric Cars: ऑटो एक्सपो 2022 इस महीने की 13 तारीख से शुरू होने जा रहा है। इस बार ऑटो एक्सपो में कई इलेक्ट्रिक वाहन देखने को मिलेंगे, जिसमें मारुति सुजुकी, टोयोटा, हुंडई, किआ, एमजी और बीवाईडी की कारें शामिल हैं। आज हम आपको ऐसी ही 7 इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हमें ऑटो शो 2023 में देखने को मिलेंगी। आइए अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार्स (Auto Expo 2023 upcoming Electric Cars) के बारे में जानते हैं।

और पढ़िए –Auto Expo 2023 में दिखेगा रेट्रो ब्रांड का दम! 5 साल बाद LML Electric Scooter के साथ कंपनी की वापसी

---विज्ञापन---

Kia EV9

किआ ने घोषणा की है कि वह अपनी कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार EV9 SUV को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। यह कार 4,929 मिमी लंबी, 2,055 मिमी चौड़ी और 1,790 मिमी ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 3,099 मिमी होगा। Kia EV9 कॉन्सेप्ट मॉड्यूलर E-GMP इलेक्ट्रिक कार आर्किटेक्चर पर आधारित होगा।

Maruti YY8 Electric Car

मारुति सुजुकी और टोयोटा एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी बनाने के लिए मिलकर काम कर रहे हैं। इस कॉन्सेप्ट इलेक्ट्रिक कार को YY8 कहा जा रहा है। इसे 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस किया जा सकता है। जबकि इस कार को 2025 तक बाजार में देखा जा सकता है। यह कार 4.2 मीटर लंबी हो सकती है। बड़े बैटरी पैक के साथ इसके ज्यादा रेंज मिलने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए –Raftaar Electrica Scooter एक बार चार्ज होने पर देती है 100KM की रेंज! जानिए कीमत और फीचर्स

Tata Punch EV

टाटा मोटर्स इस साल के अंत तक अपनी पंच माइक्रो एसयूवी का इलेक्ट्रिक वर्जन बाजार में उतारने की तैयारी में है। इस कार को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया जा सकता है। इसमें 26 kWh और 30.2 kWh बैटरी पैक के साथ 300 किमी से अधिक की रेंज मिलने की संभावना है। इसे GEN 2 (सिग्मा) प्लेटफॉर्म पर डिजाइन किया जाएगा।

MG4 Electric Hatchback

MG Motor अपनी MG4 इलेक्ट्रिक हैचबैक को 2023 ऑटो एक्सपो में शोकेस करेगी। इस कार को हाल ही में Euro NCAP क्रैश टेस्ट से 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। यह 51 kWh और 64 kWh के दो बैटरी पैक के साथ आता है। जो 350 किमी और 452 किमी तक की रेंज देने में सक्षम हैं। साथ ही यह कई खूबियों से भी लैस है।

Hyundai Ioniq 6

Hyundai ऑटो एक्सपो में Ioniq 6 इलेक्ट्रिक सेडान का भी प्रदर्शन करेगी। यह कार ई-जीएमपी स्केटबोर्ड आर्किटेक्चर पर आधारित है। यह इलेक्ट्रिक सेडान 4855 मिमी लंबी, 1880 मिमी चौड़ी और 1495 मिमी ऊंची होगी और इसका व्हीलबेस 2950 मिमी होगा। इसमें 54kWh और 77kWh के दो बैटरी पैक ऑप्शन मिल सकते हैं।

Toyota BZ Series/ Prius /Electric Hilux

जापानी कार निर्माता कंपनी टोयोटा अपनी बीजेड (बियॉन्ड जीरो) सीरीज को आगामी ऑटो एक्सपो में प्रदर्शित कर सकती है। जिसमें bZ4X इलेक्ट्रिक एसयूवी, प्रियस इलेक्ट्रिक सेडान और हिलक्स पिकअप इलेक्ट्रिक जैसे वाहन शामिल होंगे।

BYD Seal

चीनी इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता बीवाईडी (बिल्ड योर ड्रीम्स) 2023 ऑटो एक्सपो में अपनी सीलबंद ईवी पेश कर सकती है। बोर्न इलेक्ट्रिक मॉडल की लंबाई 4800mm, चौड़ाई 1875mm और ऊंचाई 1460mm है और इसका व्हीलबेस 2875mm है। BYD सील को ब्लेड बैटरी तकनीक के साथ 61kWh और 82.5kWh के दो बैटरी पैक के साथ लाया जा सकता है।

और पढ़िए –ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ  पढ़ें

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jan 06, 2023 10:37 AM
संबंधित खबरें