---विज्ञापन---

Budget 2024: पेट्रोल डीजल नहीं अब चलेंगी इलेक्ट्रिक गाड़ियां! अंतरिम बजट में दिखाई झलक

Budget 2024: ऑटो सेक्टर के लिए भी केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कुछ घोषणाएं की है जिसमें सरकार के फ्यूचर प्लान की पहली झलक दिखाई दी है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 1, 2024 14:10
Share :
Budget 2024

Auto Budget 2024: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने गुरुवार यानी आज अंतरिम बजट 2024-25 पेश कर दिया है। इस बार अंतरिम बजट में सरकार का सबसे ज्यादा फॉक्स EV गाड़ियों पर देखने को मिला। सरकार ने इस सेक्टर में ज्यादा घोषणाएं तो नहीं कि पर आगे क्या-क्या होने वाला है इसकी पहली झलक पेश की है। सीतारमण ने कहा है कि सरकार चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम का विस्तार करेगी।

ई-बसों को बढ़ावा

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के लिए ई-बसों को भी बढ़ावा दिया जाएगा। पेमेंट सिक्योरिटी मैकेनिज्म के जरिए से पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन नेटवर्क के लिए ई-बसों को अधिक से अधिक अपनाने पर जोर दिया जाएगा।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

---विज्ञापन---

इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को मिलेगा बूस्ट

इसके अलावा सरकार ने विदेशों से आने वाली लिथियम आयन बैटरी सेल पर लगाए जाने वाली कस्टम ड्यूटी पर छूट देने की घोषणा भी घोषणा की है। ऐसा कहा जा रहा है कि सरकार का ये कदम इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट को आने वाले दिनों में काफी बूस्ट देने वाला है।

5 करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार

खास बात यह है कि भारत में तेजी से बढ़ता ईवी मार्केट ग्लोबल प्लेयर्स का ध्यान सबसे ज्यादा अपनी ओर खींच रहा है। एक इकनोमिक सर्वे के मुताबिक भारत का इलेक्ट्रिक व्हीकल मार्केट 2030 तक एनुअल सेल्स 1 करोड़ यूनिट तक बढ़ने कि उम्मीद है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि तेजी से फैलता EV सेक्टर पांच करोड़ से ज्यादा लोगों को रोजगार दे सकता है।

ये भी पढ़ें : Vi भी जल्द लॉन्च करेगा 5G Service

मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा दे रही सरकार

इंडस्ट्री के अनुमान के अनुसार, 2022 में भारत में कुल ईवी सेल्स लगभग 10 लाख यूनिट रही। ईवी की बढ़ती मांग के कारण, भारत सरकार इन कारों के घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए फाइनेंशियल इन्सेन्टिव्स ऑफर कर रही है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Feb 01, 2024 02:10 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें