---विज्ञापन---

Auto 2024: इस साल भारत से अलविदा हुई ये कारें, देखिये पूरी लिस्ट

Auto 2024: एक तरफ जहां इस साल भारत में कई कारें लांच हुई और साथ ही कुछ कारों ने अलविदा कह दिया... यहां हम उन उन्हीं कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं...

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 23, 2024 13:16
Share :

Auto 2024: इस साल भारतीय कार बाजार में एक से बढ़कर एक कारें लॉन्च हुई। बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम लग्जरी कारों ने इस साल एंट्री की। साल 2014 ऑटो सेक्टर के लिए काफी अच्छा साबित हुआ। जहां एक तरफ नए  मॉडल्स की एंट्री हो थी वहीं  कमजोर बिक्री के चलते कुछ कारों को हमेशा के लिए बंद कर दिया । यहां हम आपको इस साल ऑटो बाजार को अलविदा कह चुकी कारों के बारे में जानकारी दे रहे हैं..

hyundai kona ev

---विज्ञापन---

Hyundai Kona EV

हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार कोना (Kona) को साल 2019 में पेश किया था। लेकिन लगातार खराब बिक्री के चलते इस कार को इस साल जून में बंद कर दिया गया। इसकी कीमत  23.84 लाख रुपये (June 2024)थी। कोना को जब बाजार में उतारा और बंद करने तक उसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था।

कोना इलेक्ट्रिक में 39.2kWh बैटरी पैक दिया गया था जो 134bhp का पावर और 395 Nm का टॉर्क जनरेट करती थी। सिंगल चार्ज पर इसकी कार की रेंज  452 किमी थी। अब खबर आ रही है कि kona ev के बाद अब हुंडई मोटर इंडिया, Creta इलेक्ट्रिक को अगले साल जनवरी में लॉन्च करने जा रही है।

---विज्ञापन---

Mahindra Marazzo

महिंद्रा ने मराजो को भारतीय ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया था। टैक्सी में इसका खूब इस्तेमाल होने लगा था। Marazzo एक दमदार MPV थी, लेकिन खराब डिजाइन और ज्यादा कीमत के चलते इसकी बिक्री लगातार गिरने लग। कंपनी ने इसकी बिक्री को बूस्ट करने के लिए बड़ा डिस्काउंट भी ऑफर किया, पर ग्राहकों को शोरूम तक लाने में यह गाड़ी कामयाब नहीं हुई। पिछले महीने इसकी सिर्फ 9 यूनिट्स ही बिकी, और जिसके बाद महिंद्रा ने इसे आधिकारिक तौर पर बंद कर दिया। इस गाड़ी की कीमत 14.59 लाख रुपये से शुरू होती थी। इसमें 1.5-लीटर डीजल इंजन लगा था।

Mini Cooper SE और Countryman

लग्जरी कार सेगमेंट की बात करें तो Mini Cooper SE (मिनी कूपर एसई) और Countryman (कंट्रीमैन) को बंद कर दिया गया है। Mini Cooper SE में 32.6 kWh की लगी थी जो 181bhp की पावर और 270 Nm का टॉर्क आउटपुट देता था। जबकि पेट्रोल से चलने वाली Mini Countryman में 2 लीटर इंजन था जो 175 bhp की पावर और 280Nm टॉर्क जेनरेट करता था। ये इंजन 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन से लैस था। Mini की सबसे ख़ास बात ये है कि इनमें स्पेस काफी अच्छा मिलता है। भारत में आज भी Mini Cooper को वैल्यू फॉर मनी कार नहीं माना जाता।

Jaguar I-Pace

जगुआर की इलेक्ट्रिक कार Jaguar I-Pace (जगुआर आई-पेस) ने अपने डिजाइन के दम पर ग्राहकों को लुभाया जरूर लेकिन ज्यादा कीमत के चलते इसकी बिक्री तेजी से गिरने लगी। Jaguar I-Pace की कीमत 1.26 करोड़ थी। इसमें  लगी बैटरी फुल चार्ज पर 470 किलोमीटर की रेंज ऑफर करती है। एक ब्रांड के रूप में जगुआर 2025 में पूरी तरह से इलेक्ट्रिक हो जाएगा, अब कंपनी देश में सिर्फ इलेक्ट्रिक कारें ही बनाएगी। ऑटो एक्सपो 2025 में Jaguar की तरफ से कई नए EV मॉडल देखने को मिल सकते हैं।

 यह भी पढ़ें: अब आएगी Kia Syros EV, डिजाइन से लेकर रेंज हुई लीक, जानिए कब देगी दस्तक                   

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 23, 2024 01:16 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें