---विज्ञापन---

Audi ने 2024 में बेची 5816 कारें, भारत में पूरा हुआ 1 लाख यूनिट का आंकड़ा

Audi ने साल 2024 में 5,816 कारे भारत में बेची हैं। चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,927 रिटेल यूनिट की बिक्री की। इसी के साथ ऑडी ने अब तक देश में 1,00,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा भी पार कर लिया है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 3, 2025 15:04
Share :

Audi sales 2024: लग्जरी कार निर्माता बनाने वाली ऑडी ने साल 2024 में 5,816 कारें भारत में बेची हैं। चौथी तिमाही में कंपनी ने कुल 1,927 रिटेल यूनिट की बिक्री की। इसी के साथ ऑडी ने अब तक देश में 1,00,000 यूनिट बेचने का आंकड़ा भी पार कर लिया है। कंपनी ने बताया कि ब्रांड के प्री-ओन्ड कार बिजनेस ‘ऑडी अप्रूव्ड: प्लस’ ने पिछले साल की तुलना में 2024 में 32% की ग्रोथ दर्ज की।

इस मौके पर ऑडी इंडिया के हेड बलबीर सिंह ढिल्लों ने बताया कि, साल 2024 में  इंडिया के लिए आपूर्ति से जुड़ी चुनौतियां आई, फिर भी हमारी कारों की लगातार मांग बढ़ी है। 2024 की दूसरी पिछली तिमाही में सप्लाई में सुधार के साथ, पिछली तिमाही की तुलना में चौथी तिमाही में वॉल्यूम में 36% की वृद्धि हुई। ढिल्लों ने आगे बताया, “इस साल भारत में 1,00,000 कारों की बिक्री के साथ एक बड़ी उपलब्धि भी दर्ज की गई।

---विज्ञापन---

नई ऑडी Q8 और ऑडी7 की शुरुआत के साथ-साथ एक मजबूत पोर्टफोलियो के साथ, हम चौथी तिमाही में मजबूती से साल का समापन कर रहे हैं और उम्मीद है कि आगे भी बिक्री बढ़ेगी। इतना ही नहीं ऑडी ने उत्तर-पूर्व (Northeast) क्षेत्र में अपने सबसे बड़े लग्जरी यूज्ड कार शोरूम खोला इसके बाद मैंगलोर में एक नई सुविधा शुरू की। मौजूदा समय में वर्तमान में भारत के प्रमुख केंद्रों में 26 सुविधाओं के साथ, ब्रांड प्री-ओन्ड लग्जरी कारों की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए इस नेटवर्क का और विस्तार करने की योजना बना रहा है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें:  Maruti Fronx Hybrid: 30km का माइलेज, हाइब्रिड इंजन, मार्केट में एंट्री लेगी मारुति की ये कार

काफी बड़ा है ऑडी का पोर्टफोलियो

इस समय ऑडी के पोर्टफोलियो में Audi A4, Audi A6, Audi Q3, Audi Q3 Sportback, Audi Q5, Audi Q7, Audi Q8, Audi S5 Sportback, Audi RS Q8, Audi Q8 e-tron, Audi Q8 e-tron Sportback, Audi e-tron GT और Audi RS e-tron GT जैसी करें शामिल हैं। आंकड़ों के अनुसार, घरेलू बाजार में लग्जरी कारों की बिक्री में जोरदार मांग देखी जा रही है।

यह भी पढ़ें: Maruti Fronx Hybrid: 30km का माइलेज, हाइब्रिड इंजन, मार्केट में एंट्री लेगी मारुति की ये कार

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 03, 2025 03:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें